श्वेता तिवारी का एथनिक स्टाइल हमेशा से ही अपने समय से काफी हटके रहा है. लहंगे से लेकर साड़ियों तक, वह हमेशा हर लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं. फेस्टिव फैशन का मतलब है, परफेक्ट सीक्विन्ड आउटफिट ढूंढना और इस बार साड़ी में श्वेता तिवारी के इस फेस्टिव लुक ने सबके होश उड़ा दिए. बेशक, एक सीक्विन वाली साड़ी कोई विदेशी आउटफिट नहीं है, लेकिन यह तब भी लोगों को बेहद पसंद है और अब इस बार श्वेता तिवारी ने ग्रीन सीक्विन साड़ी पहन सबकी नज़रें अपनी ओर खींच ली. श्वेता तिवारी की पसंद काफी स्टाइलिश ओर हटके है, जो उन्हें भीड़ से अलग करती है. उनकी इस पेस्टल कलर साड़ी में प्री-ड्रेप्ड का रफ्फल हेम था, जो इस साड़ी में यूनीक टच जोड़ रहा था. इस साड़ी के साथ, उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़ कैरी की, जो शानदार मोनोक्रोम पेयरिंग बन रहा था. यह सब चीज़े, इस साड़ी को ओर भी अट्रैक्टिव और परफेक्ट बना रही हैं, जो इस लुक को पूरा करता है और फेस्टिव सीज़न को और ज़्यादा फैशनेबल बनाता है. श्वेता तिवारी आज तक अपने फैंस के दिलों पर राज करती आई हैं, इस ग्रीन ग्लिट्ज़ साड़ी में उनका यह लुक वाकई काबिले तारीफ है. चाहे हम कोई भी आउटफिट कैरी कर लें, लेकिन उस आउटफिट की लुक तभी अमेजिंग लगती है, जब हमारा मेकअप पॉइंट पर हो. श्वेता तिवारी की बात करें, तो उनके आउटफिट उनके मेकअप की तरह ही हमेशा टॉप पर रहे हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ते हुए, इस लुक के साथ स्मोकी आईज और ग्लॉसी न्यूड लिप कलर कैरी किया.
इस बार श्वेता तिवारी स्टाइलिश येलो लहंगे में दिखीं, उनका यह लुक फैशन को एक अलग ही लेवल पर ले गया. इस येलो लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए, श्वेता ने मिनिमल ग्लैम मेकअप लुक रखा. साथ ही इस लुक को ओर अट्रैक्टिव बनाने के लिए, उन्होंने एसेसरीज के तौर पर एक डिज़ाइनर हैवी चोकर नेकलेस ओर इयररिंग्स कैरी किए.
श्वेता तिवारी हर टाइप के आउटफिट कैरी करती हैं, लेकिन उनका साड़ियों के लिए प्यार साफ़ दिखता है. उनकी यह व्हाइट साड़ी इस बात का सबूत है. इस साड़ी में भी श्वेता तिवारी अपने जलवे बिखेरती नज़र आ रही हैं. मिनिमल ब्राउन मेकअप लुक के साथ, उन्होंने हैवी सिल्वर-गोल्डन इयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किए. वह इस लुक में भी काफी स्टनिंग लग रही थीं.
श्वेता तिवारी के फेस्टिव फैशन लुक काफी अट्रैक्टिव और अमेजिंग हैं, साथ ही यह लुक्स बुकमार्क करने के लिए एक दम परफेक्ट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं