Healthy Seeds: शरीर में पोषक तत्वों की कमी हड्डियों के कमजोर होने का कारण बनती है. इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ भी हड्डियों के कमजोर (Weak Bones) होने की दिक्कत देखने को मिलती है. हड्डियां कमजोर होने लगती हैं तो उनके चटकने और टूटने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कुछ बीजों (Seeds) को खानपान में शामिल किया जा सकता है. यहां जानिए कौनसे हैं ये बीज जिन्हें खानपान में शामिल करने पर कमजोर हड्डियों को मजबूती मिलती है और हड्डियों की सेहत अच्छी रहती है.
चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया कच्चा दूध तो निखर जाएगी त्वचा, दाग-धब्बों का मिट जाएगा नामोंनिशान
हड्डियों को मजबूत बनाने वाले बीज | Seeds For Strong Bones
चिया सीड्सडाइट्री फाइबर से भरपूर होते हैं चिया सीड्स. 100 ग्राम चिया सीड्स (Chia Seeds) से शरीर को 631 एमजी तक कैल्शियम मिलता है. चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भी भररूर होते हैं. ऐसे में चिया सीड्स को पानी में डालकर पिया जा सकता है या फिर फलों या दही में डालकर इन बीजों को खा सकते हैं.
तिलतिल कैल्शियम से भरपूर होते हैं और कैल्शियम का खजाना कहे जाते हैं. 100 ग्राम तिल में 989 एमजी कैल्शियम होता है. ऐसे में तिल को सलाद, दही और खानपान की अन्य चीजों में डालकर खाया जा सकता है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए तिल के लड्डू बनाकर भी खाए जा सकते हैं.
अलसी के बीजअलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं और साथ ही ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बोन डेंसिटी को मजबूत बनाने में कारगर होते हैं. इन बीजों के सेवन से सेहत दुरुस्त रहती है.
ड्राई फ्रूट्स भी आते हैं कामखानपान में बादाम को शामिल किया जा सकता है. बादाम में कैल्शियम भरपूर होता है. 28 ग्राम तक बादाम में 76 एमजी के करीब कैल्शियम (Calcium) पाया जाता है. इसके अलावा बादाम विटामिन ई से भी भरपूर होते हैं. ना सिर्फ हड्डियों बल्कि सेहत को भी बादाम के फायदे मिलते हैं और दिमाग तेज होता है सो अलग.
हड्डियों के लिए खजूर भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. 100 ग्राम खजूर पर 64 ग्राम एमजी तक कैल्शियम पाया जाता है. खजूर में विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हड्डियों से लेकर पाचन और दिल की सेहत को दुरुस्त रखने में भी मददगार होते हैं.
हेजलनट भी कैल्शियम से भरपूर होते हैं. हेजलनट विटामिन ई, विटामिन बी1, विटामिन बी6. कॉपर, मैंग्नीज, फोलेट और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ ही फॉस्फोरस के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. ये हड्डियों को मजबूत देते हैं और शरीर के ब्लड कॉलेस्ट्रोल को भी कम रखते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं