विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

घर पर bleach कर रही हैं तो अपनाएं ये तरीका, गलत ढंग से करने पर जल सकता है आपका चेहरा

bleach lagane ka sahi tarika : हम आपको बता दें कि अगर आप घर पर ब्लीच करने का सोच रही हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें अन्यथा आपकी स्किन जल सकती है.

घर पर bleach कर रही हैं तो अपनाएं ये तरीका, गलत ढंग से करने पर जल सकता है आपका चेहरा
Bleach माथे, गाल और गर्दन मोटी लेयर, आंखों के नीचे और नाक के आसपास लगाने से बचें.

Bleach at home : इस दौरान त्यौहारों का मौसम चल रहा है. ऐसे में बाजार में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. लोग दिपावली, करवाचौथ, छठ की खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, पार्लर में फेस्टिव ग्लो पाने के लिए लोग क्लीनअप, मसाज, फेशियल और ब्लीच जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट करा रही हैं. वहीं, कुछ लोग घर पर ही अपनी ग्रूमिंग कर रही हैं. ऐसे में हम आपको बता दें कि अगर आप घर पर ब्लीच करने का सोच रही हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें अन्यथा आपकी स्किन जल सकती है.

हेल्दी लाइफ के लिए रोज करें वज्रासन, शरीर को मिलते हैं कई फायदे, जानिए कौन कौन से

घर पर कैसे करें ब्लीच | How to do bleach at home

  • ब्लीच लगाने से पहले चेहरे को अच्छे तरीके से साफ कर लें. फेस पर माइल्ड फेस वॉश लगाकर ठंडे पानी से धो लेना चाहिए. 

  • इसके बाद ब्लीच लगाएं. ध्यान रखें ब्लीच हमेशा बाल की ग्रोथ की दिशा में लगाएं. माथे, गाल और गर्दन मोटी लेयर, आंखों के नीचे और नाक के आसपास लगाने से बचें. ब्लीच की लेयर पतली होनी चाहिए. फिर 15 मिनट बाद धो लीजिए ठंडे पानी से. 

  • इसके बाद फेस पैक लगाएं जो आपकी स्किन को आराम दे जलन से. तो ये रहे घर पर ब्लीच करने का सही तरीका.

  • ब्लीच जिन लोगों का फेस बहुत हेयरी होता है उसको स्किन कलर में लाने का काम करता है. आप इसे अपनी स्किन को ध्यान में रखकर ही अप्लाई करें फेस पर. 

  • ब्लीच लगाने के बाद धूप में नहीं जाना चाहिए. इससे सनबर्न हो सकता है. यह फेस पर रिएक्ट कर सकता है. वहीं, धूप में निकलने से पहले सन क्रीम जरूर लगाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com