विज्ञापन

Quality Of Smart Child: ये 7 साइन बताते हैं बड़ा होकर खूब स्मार्ट बनेगा आपका बच्चा, हर कोई करेगा तारीफ

Smart Child Habits For Success: हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़े होकर सफल बने, लेकिन कुछ बच्चे अपने साथियों की तुलना में ज्यादा सफलता हासिल करते हैं. इसके पीछे सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि कुछ आदतें और परवरिश के तरीके भी होते हैं.

Quality Of Smart Child: ये 7 साइन बताते हैं बड़ा होकर खूब स्मार्ट बनेगा आपका बच्चा, हर कोई करेगा तारीफ
Smart Children Sign: बच्चों की ये आदतें दूसरों से बनाती हैं ज्यादा सफल

Smart Child Habits For Success: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं. ठीक इसी तरह से हर बच्चा भी बराबर नहीं होता है. आसान भाषा में कहें, तो कई बच्चे चीजों को जल्दी सीख लेते हैं, तो कुछ बच्चे अपने साथियों (Bachho Ko Safal Banane Ke Tarike) से पिछड़ जाते हैं. यह केवल एकेडमिक चीजों पर ही निर्भर नहीं करता है, बल्कि कुछ ऐसी चीज भी होती हैं, जो उसे अपने साथियों से ज्यादा कॉन्फिडेंट और सफल बनाती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं उन 7 साइन के बारे में जो बच्चे में अगर नजर आएं, तो वह अपने साथियों से ज्यादा सफल बनता है.

बच्चों की ये आदतें दूसरों से बनाती हैं ज्यादा सफल (Smart Children Sign)

अपने काम खुद करना

जो बच्चे बचपन से अपने छोटे-छोटे काम खुद करना सीखते हैं, वे बड़े होकर ज्यादा आत्मनिर्भर होते हैं. बाकी बच्चों के मुकाबले वे अपनी चीजों को ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल कर पाते हैं और जल्दी खुद ही अपनी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन ढूंढ लेते हैं.

Parenting Tips: सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी स्मार्ट होने चाहिए बच्चे, जरूर सिखाएं ये 5 बातें 

डिसिप्लिन और पेशेंस की आदत 

सफलता पाने वाले बच्चे अनुशासन और संयम रखने में माहिर होते हैं. उन्हें पता होता है कि कब पढ़ाई करनी है, कब खेलना है और कब आराम करना है. बच्चों में डिसिप्लिन और संयम की आदत डालने के लिए आप उनके रूटीन को सेट कर सकते हैं. इस रूटीन के हिसाब से उन्हें पढ़ाई, खेलना, आराम करने जैसी चीजों को करने के लिए कहें.

इमोशनल इंटेलिजेंस 

सफल बच्चों में इमोशनल इंटेलिजेंस भी इंर्पोटेंट रोले प्ले करती है. जो बच्चे अपनी और दूसरों की भावनाओं को समझते हैं, वे ज्यादा समझदार और भविष्य में ज्यादा सफल होते हैं. ऐसे बच्चे गुस्से, तनाव, निराशा को संभालना सीखते हैं और किसी भी चुनौती में मन को शांत रखकर उसका सॉल्यूशन ढूंढ पाते हैं.

हार को स्वीकार करना और दोबारा कोशिश करना 

हर बच्चा हर सिचुएशन में जीते यह जरूरी नहीं. बच्चों में अगर हार को स्वीकार करने की आदत है और वह अपनी हार से कुछ सीखता है, तो समझ जाएं कि ऐसे बच्चे भविष्य में जाकर सफलता हासिल करते हैं. वे एक बार असफल होने पर हार नहीं मानते हैं और दोबारा कोशिश करके सफलता की सीढ़ी पर टॉप पर पहुंचते हैं.

नया सीखने की इच्छा 

जो बच्चे जिज्ञासु होते हैं और हमेशा नई-नई चीजें सीखने में रुचि रखते हैं, वे अपने साथियों की तुलना में ज्यादा आगे बढ़ते हैं. जैसे किताबें पढ़ते समय सवाल पूछना, हर चीज को गहराई से समझने की कोशिश करना, छोटी-छोटी चीजों को ध्यान से ऑब्जर्व करना उन्हें दूसरों से ज्यादा इंटेलिजेंट बनाता है.

कॉन्फिडेंस 

जो बच्चे खुद पर विश्वास रखते हैं वे जीवन में कोई भी बड़ा फैसला लेने में कभी भी डरते नहीं हैं. उनके अंदर मौजूद आत्मविश्वास उन्हें आगे बढ़ने और जोखिम लेने में मदद करता है. यह आत्मविश्वास बच्चों में पेरेंट्स की परवरिश से ही आता है. पेरेंट्स अपने बच्चों की छोटी-छोटी सफलता पर उनकी सराहना करें, ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़ सके.

घर का सकारात्मक माहौल 

इन सब से अलग अगर एक बच्चा पॉजिटिव और मोटिवेशनल एटमॉस्फेयर में बड़ा होता है, तो वह मानसिक रूप से ज्यादा मैच्योर होता है. अपने थॉट्स को लोगों के सामने आसानी से रख पाता है और अपने लक्ष्य पर केंद्रित होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: