विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

बच्चे को स्मार्ट और समझदार बनाती हैं माता-पिता की ये आदतें, परवरिश का दिखता है असर

Parenting Tips: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे समझदार बनें और जीवन में आगे बढ़ें. ऐसे मे परवरिश से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो इस काम में पैरेंट्स की मदद कर सकती हैं. 

बच्चे को स्मार्ट और समझदार बनाती हैं माता-पिता की ये आदतें, परवरिश का दिखता है असर
Tips To Make Children Smart: बच्चे इस तरह नजर आते हैं भीड़ से अलग. 

Parenting: आजकल की दुनिया कंपीटीशन की दुनिया है. कौन किससे कितना आगे है से ज्यादा लोग इस बात का ध्यान रखते हैं कि कौन किससे कितना पीछे है. माता-पिता (Parents) यही सब देखकर अपने बच्चे को सबसे बेस्ट बनाने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. पैरेंट्स की यही कोशिश रहती है कि बच्चों को ऐसी परवरिश दी जाए जो उन्हें समझदार बनाए, स्मार्ट (Smart Children) बनाए और जिंदगी की प्रतियोगिता में सबसे आगे लेकर जाए. यहां पैरेंट्स की ऐसी ही कुछ आदतों और परवरिश के कामों की सूची दी जा रही है जो बच्चे को आगे बढ़ने के लिए तैयार भी करते हैं और उसे समझदार और स्मार्ट भी बनाते हैं. 

सर्दियों में कई लोगों को हो जाती है विटामिन डी की कमी, शरीर पर दिखने लगते हैं ये लक्षण

बच्चे को कैसे बनाएं स्मार्ट और समझदार | How To Make Children Smart And Intelligent 

जिज्ञासा खत्म ना होने दें 

बच्चे की जिज्ञासा जगाए रखना बहुत जरूरी है. बच्चा जब एक के बाद एक सवाल करता है और जिंदगी की उलझनों और गुत्थियों को सुलझाने का प्रयास करता है तो इस क्रम में उसके सवालों का जवाब ना देना या उसकी बात नकारना जिज्ञासा खत्म करने वाला साबित हो सकता है. बच्चे से बात करें, उसे सोचने के लिए और अपने सवालों को हल करने के लिए स्पेस दें. इसी तरह वो नई चीजें सीखेगा, समझेगा और सोच-विचार करेगा. 

दिखने लगा है धुंधला तो डाइट में शामिल कर लीजिए ये बीज, खाने पर बेहतर होती है Eyesight 

उसे सकारात्मक उदाहरण दें 

बच्चे की परवरिश करते हुए आप कई मुद्दों पर उसे उदाहरण देते होंगे. कोशिश करें कि बच्चे को सकारात्मक उदाहरण (Positive Examples) दें. इससे उसके अपने विचार भी सकारात्मक होंगे. उसके जीवन में आगे बढ़ने का उत्साह दिखने लगेगा, किसी को पीछे करने का नहीं. 

सोशल स्किल्स पर दें ध्यान 

अक्सर ही बच्चे शर्माने वाले होते हैं जिससे उनकी शुरूआती घबराहट आगे चलकर स्टेज फियर और सोशल एंजाइटी में बदल जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि बचपन से ही बच्चे में सोशल स्किल्स (Social Skills) डेवलप करें. बच्चे को बाकी बच्चों से बातें करने के लिए कहें और परफॉर्म करने के लिए उसपर दबाव ना बनाएं बल्कि धीरे-धीरे उसे कंफर्टेबल महसूस करवाते हुए इन स्किल्स पर काम करें. 

चैलेंजेस वाले टास्क दें 

बच्चों को छोटी-मोटी गेम्स के जरिए भी चैलेंजेस वाले टास्क दिए जा सकते हैं. बच्चे की सीधी-सीधी मदद करने के बजाए उन्हें इन चैलेंजेस में गाइड करें जिससे बच्चे खुद दिमाग लगाएं और अपनी समझ से आगे बढ़ें. बच्चे को सुडोकू, पजल्स और ब्लॉक बिल्डिंग वगैरह गेम्स खिलाए जा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com