विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2023

बच्चे में नहीं है आत्मविश्वास और आगे कदम बढ़ाने से घबराता है, तो पैरेंट्स इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं कोंफिडेंस 

Parenting Tips: अक्सर ही बच्चे में कोंफिडेंस की कमी देखी जाती है जिससे वह आगे बढ़ने से डरने लगता है. ऐसे में बच्चे को कोंफिडेंट बनाने के तरीके जान लीजिए यहां. 

बच्चे में नहीं है आत्मविश्वास और आगे कदम बढ़ाने से घबराता है, तो पैरेंट्स इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं कोंफिडेंस 
Confidence Boosting Tips: इस तरह बढ़ेगा बच्चे का आत्मविश्वास. 

Parenting: जीवन में आत्मविश्वास कितना महत्व रखता है यह तो हम सभी जानते हैं. आत्मविश्वास व्यक्ति को बुलंदी पर लेकर जा सकता है तो आत्मविश्वास की कमी जीवन की सबसे बड़ी रुकावट भी बन सकती है. बचपन में अगर बच्चे में कोंफिडेंस (Confidence) नहीं होता है तो अक्सर देखा जाता है कि बड़े होकर भी बच्चा अंडरकोंफिडेंट रहता है और कदम बढ़ाने से घबराता है. इसीलिए यह जरूरी है कि बच्चा बचपन से ही कोंफिडेंट रहे. अगर आपके बच्चे में भी आत्मविश्वास की कमी है तो यहां ऐसे कुछ तरीके दिए जा रहे हैं जो आपको अपने बच्चे को कोंफिडेंट बनाने में मदद करेंगे. 

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए घी में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, हट जाएंगे काले निशान

बच्चे का कोंफिडेंस बढ़ाने के तरीके | Ways To Boost Child's Confidence

अपने फैसले लेने दें 

बच्चे का कोंफिडेंस सिर्फ स्टेज पर ही नहीं बल्कि जीवन के हर पहलू में बढ़ाने पर फोकस करें. इसी तरह बच्चा सही मायनों में कोंफिडेंट बनता है. बच्चे को उसके खुद के फैसले लेने के लिए प्रोत्साहित करें. क्या पहनना है, प्रोजेक्ट कैसे बनाना है, कैसी चीजें खरीदने हैं जैसे छोटे-मोटे फैसले बच्चे को खुद के लिए लेने दें. 

कॉलेस्ट्रोल लेवल्स कम कर देते हैं रसोई के ये 4 मसाले, जानिए कैसे करें इनका सेवन 

बच्चे को प्रोत्साहित करें 

माता-पिता का बच्चे को प्रोत्साहित करना जरूरी है. बच्चा माता-पिता (Parents) से प्रोत्साहन पाकर कोंफिडेंट महसूस करता है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप बच्चे की तारीफ के पुल ना बांधते रहें, इससे बच्चा आत्मविश्वास से भर जाने के बजाय झेंपने लगता है. 

प्रेशर ना बनाएं 

बच्चे पर माता-पिता अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर बनाते हैं तो बच्चा अपना आत्मविश्वास खोने लगता है और उसमें डर और झिझक बढ़ जाती है. जरूरी है कि पैरेंट्स बच्चे पर दबाव ना बनाए. बच्चा हार-जीत जैसी बातों से दूर रहता है तो उसका आत्मविश्वास भी बना रहता है. 

खुद को एक्सप्रेस करने का दें मौका 

बच्चा खुद को नाच-गाने के माध्यम से या वाद-विवाद के द्वारा एक्सप्रेस करना चाहता है तो उसे करने दें. बच्चे को मौका दें अपनी प्रतिभा दिखाने का भी. अगर बच्चा आपके सामने कुछ परफॉर्म (Perform) करके दिखाना चाहता है तो उसे अपना समय भी दें. इससे बच्चा अपनी प्रतिभा निखार पाता है और बाहरी लोगों के सामने परफॉर्म करने या कुछ कहने-सुनने से दूर नहीं भागता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com