विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2022

गर्मियों में 'पॉकेट परफ्यूम' बनेंगे आपके बेस्ट फ्रेंड, खुशबू से महक उठेगा मन

अगर आपको हमेशा महकना हैं तो 'पॉकेट परफ्यूम' हर जगह ले जाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

गर्मियों में 'पॉकेट परफ्यूम' बनेंगे आपके बेस्ट फ्रेंड, खुशबू से महक उठेगा मन
औरतों के लिए पॉकेट परफ्यूम; image credit: iStock
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
These pocket spray perfumes will leave you smelling divine.
You can carry them around and smell heavenly all day with just a spritz!
So there you go, ladies. Smell gorgeous all day long!

गर्मियों में गर्म हवाओं से हमारी बॉडी समय-समय पर पसीना छोड़ती रहती है. इस पसीने से आने वाली दुर्गंध सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि औरों को भी परेशान करती है. गर्मियों में पसीना आना आम बात है और इसका कोई इलाज नहीं है लेकिन, आप इसे हटाने के लिए हमेशा अपने साथ पॉकेट परफ्यूम रख सकते हैं. इससे आपके पसीने से आने वाले दुर्गंध की भी छुट्टी हो जाएगी और आप हमेशा फ्रेश-फ्रेश भी रहेंगे. एक अच्छा और किफायती पॉकेट परफ्यूम आपका वो दोस्त बन सकता है जिसकी आपको इस समर सीजन में बहुत जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आपका काम आसान करने के लिए हम आपके लिए भारत में महिलाओं के लिए बेस्ट पॉकेट परफ्यूम की एक लिस्ट लाए है जो सिर्फ 399 रुपए के अंदर-अंदर ही मिल जाएगी.

बेस्ट पॉकेट परफ्यूम

पेश है भारत में महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट 5 परफ्यूम की लिस्ट 

1.     Yardley London Morning Dew Daily Wear Perfume  

इस परफ्यूम में मैंडेरिन, रोज़, मस्क और फ्रीशिया की खुशबू हैं जो इसे और नेचुरल के साथ ही में डेलिकेट बनाती है. यह स्प्रिंग, समर और विंडी मानसून के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह हल्की, किफायती, ताज़गी-भरी और लीफी-ग्रीन फ्लोरल खुशबू के साथ आती है.

 2.     Engage ON Cool Aqua Pocket Perfume 

इसमें सिट्रस, लैवेंडर और वुड नोट्स की खुशबू हैं. यह आपके बैग में आसानी से अपनी जगह बना लेगा और आप इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं. इसकी खुशबू आपके मन में ताज़गी का अहसास दिलाएगी, जो आपका पूरा दिन फ्रेशनेस से भर देगी.  

 3.     Iba Pure Perfume - Rain Drops  

यह परफ्यूम ज्यादा देर तक टिका रहता है साथ ही में यह बहुत कूल, ताज़गी भरा, एक्वेटिक सेंट हैं जो इस समर के लिए परफेक्ट है. आप इसे जिम, कॉलेज, ऑफिस और किसी भी इवेंट के लिए यूज कर सकती हैं.  

4.     MINISO Newest Joie Portable Perfume 

इस परफ्यूम में हैवी रोज़ नहीं बल्कि लाइट, एलिगेंट रोज़ महक है. इसकी ताज़गी आपको एक फ्लोरल सेंट की खुशबू देने में हेल्प करेगी.

5.     Engage ON Floral Fresh Pocket Perfume 

सॉफ्ट टेक्सचर लिए हुए यह परफ्यूम गुलाब, वायलेट, पिंक पेप्पर का है, जिसमें करीब 250 स्प्रे है. इसका साइज पोर्टेबल है. 

आप भी इस समर दिए गए इन पॉकेट परफ्यूम से अपनी जिंदगी में वो ताज़गी ले कर आएं, जो औरों को भी आपका दीवाना बना दें. चाहे कोई भी पहर हो, हमेशा महकते रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: