स्किन केयर में आप कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या कभी कैरेट सीड ऑयल का यूज़ किया है. माना जाता है है कि ग्रीक, रोमन और मिस्र में एक समय में लोग इस ऑयल को स्किन के लिए काफी बेस्ट मानते थे. इसकी खासियत है कि ये स्किन को कोई नुकसान ना पहुंचा कर उसके लिए काफी फायदेमंद है. इसमें कई ऐसे विटामिन मौजूद हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के अलावा उसे अंदर से हेल्दी भी करते हैं. इसे आप कई तरीकों से स्किन के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान दें कि ये एक एसेंशियल ऑयल हैं इसलिए इसका यूज एक्सटर्नल ही रखें. आज हम आपको कैरेट सीड ऑयल के फायदे और घर पर ही इसे स्किन के लिए कैसे यूज़ में लेना है, ये बताने जा रहे हैं.
समर स्किनकेयर: इन विटामिन सी फेस वॉश से पाएं निखरी त्वचा
कैरेट सीड ऑयल से बने इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को चुनें
कैरेट सीड ऑयल के फायदे
1. मूड को इंप्रूव करने में मददगार
कैरेट सीड ऑयल के इस्तेमाल से आप घबराहट, स्ट्रेस, कमजोरी और खराब मूड को सही कर सकते हैं. अरोमाथेरेपी में इसका इस्तेमाल आपका मूड इंप्रूव करने में मददगार साबित होगा.
2. एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज
कैरेट सीड ऑयल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और इस कारण ये एंटी-एजिंग प्रॉब्लम भी आपसे दूर रखता है. साथ ही ये स्किन को धूप से भी बचाता है.
3. एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज
कैरेट सीड ऑयल स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने रोकता है. इसे अपने ब्यूटी रूटीन में ज़रूर शामिल करें.
4. एंटी-इंफ्लामेंट्री प्रॉपर्टीज
कैरेट सीड ऑयल में एंटी-इंफ्लामेंट्री प्रॉपर्टीज मौजूद हैं जो स्किन और स्कैल्प को हेल्दी बनाती हैं. ये रेडनेस, इचिंग और एक्ने को कम करता है.
घर पर ही ऐसे पाएं स्मूद फीट, अपनाएं ये 4 बेहतरीन टिप्स
कैसे करें कैरेट सीड ऑयल का यूज़?
1. अरोमाथेरेपी में करें यूज़
मानसिक और शारीरिक तौर पर शांत करने वाली अरोमाथेरेपी में आप कैरेट सीड ऑयल का यूज़ करें. इससे स्किन को भी फ़ायदा होगा.
2. एक्सफोलिएंट की तरह करें यूज़
कैरेट सीड ऑयल को एक्सफॉलिएंट की तरह यूज़ करें. ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के अलावा पोर्स को भी साफ करेगा.
3. फेस मास्क बनाएं
क्ले मास्क से स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है और अगर में कैरेट सीड ऑयल की कुछ बूंदें मिला दी जाएं तो ये काफी बेस्ट साबित होगा. एक बर्तन में क्ले यानी मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और दो चम्मच कैरेट सीड ऑयल लें. अब इस पेस्ट को बतौर फेस मास्क इस्तेमाल करें और स्किन को ग्लोइंग बनाएं.
कैरेट सीड ऑयल के यूज़ के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
कैरेट सीड ऑयल के यूज़ के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि इसे भूल से भी मुंह के अंदर नहीं जाने देना है, क्योंकि ये एक एसेंशियल ऑयल है.
उस दौरान ऑयल स्किन पर ना लगाएं जब आपकी स्किन पर रेडनेस, रैश और जलन हो रखी हो.
चेहरे पर लगाने से पहले स्किन के छोटे से हिस्से पर इसे लगाकर रातभर रहने दें और सुबह चेक करें कि इसका स्किन पर कोई रिएक्शन तो नहीं हुए.
कैरेट सीड ऑयल को लगाकर बाहर धूप में न जाए. कोशिश करें इसे शाम में ही स्किन पर लगाएं.
दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं