Empty stomach ghee benefits : घी खाने की सलाह घर के बुजुर्ग से लेकर डॉक्टर तक देते हैं. इसलिए लोग घी को दाल में या फिर रोटी में लगाकर जरूर खाते हैं. यह सबसे बढिया तरीका होता है इसका सेवन करने का. इस डेयरी प्रोडक्ट में कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जैसे ओमेगा-3, ओमेगा-9, फैटी एसिड और विटामिन ए, के, ई आदि, जो सेहत को अनगिनत फायदे पहुंचाता है. लेकिन क्या आप रोज खाली पेट घी खाने के फायदों के बारे में जानते हैं, अगर आपका जवाब नहीं है तो इस आर्टिकल में पता लग जाएगा. इस डाइट को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी फॉलो करते हैं. आप केवल 2 कीवी रोज खाएंगे तो सेहत को मिलेंगे दो बड़े फायदे
खाली पेट घी खाने के फायदे
1- सबसे पहला फायदा तो ये है कि इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है. यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. डिटॉक्स के लिए भी घी का सेवन बहुत अच्छा माना जाता है. यह शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है जिससे त्वचा पर चमक आती है.
2- वहीं, खाली पेट घी खाने से वेट लॉस तेजी से होता है इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इसके अलावा खाली पेट घी खाने से शुगर लेवल अच्छा बना रहता है. अगर आप प्रीडायबिटीक हैं तो फिर खाली पेट घी जरूर खाना शुरू कर दीजिए लेकिन डॉक्टर की सलाह इससे पहले जरूर ले लीजिए.
3- यही नहीं खाली पेट घी खाने से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं. यह ज्वाइंट में लुब्रिकेंट की तरह काम करता है. जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं. आपको बता दें कि खाली पेट घी, जाह्नवी, शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा जैसी एक्ट्रेसेज भी खाती हैं. तो आप भी अपने आपको हेल्दी रखना चाहते हैं तो फिर आज ही इसको फॉलो करना शुरू कर दीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं