विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

ब्लैक कॉर्सेट और ट्राउज़र्स में जाह्नवी कपूर का शानदार फेस्टिव फैशनेबल लुक

जाह्नवी कपूर अपने ब्लैक मोनोक्रोम आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं

ब्लैक कॉर्सेट और ट्राउज़र्स में जाह्नवी कपूर का शानदार फेस्टिव फैशनेबल लुक
ब्लैक आउटफिट में जाह्नवी कपूर का शानदार लुक

हर तरफ दिवाली की धूम है, बी-टाउन में भी जमकर दिवाली पार्टीज चल रही है और सभी सेलिब्रिटी अपने अमेजिंग आउटफिट में दिवाली पार्टीज में सेलिब्रेशन करते दिख रहे हैं, इसी बीच जाह्नवी कपूर भी हमेशा की तरह इस बार भी अपने स्टाइल और फैशन से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वह अपनी अपकमिंग मूवी 'मिली' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. अपनी मूवी के एक प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर ने ब्लैक आउटफिट चूज किया. जाह्नवी के इस आउटफिट में स्लीवलेस ब्लैक कोर्सेट शामिल था, जिसमें शीर मेश डिटेल्स थे. इसके साथ उन्होंने वैस्ट ब्लैक ट्राउजर पेयर किया, साथ ही उन्होंने अपनी पसंद के एक्सेसरीज़ के रूप में ब्लैक पॉइंटेड पंप्स और ब्लैक सनग्लासेस कैरी किए. अपने बालों को एक पोनीटेल लुक में बांधकर, उन्होंने फ्लटररी लैशेज, डिफाइन्ड ब्रो और फुल लिप्स के साथ न्यूट्रल मेकअप लुक चुना. जाह्नवी कपूर का यह लुक उनके आउटफिट पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था. 

लगता है कि मोनोक्रोम पैटर्न आउटफिट जाह्नवी कपूर को बेहद पसंद हैं. अपनी मूवी 'मिली' के प्रमोशन के लिए एक बार फिर जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आईं. इस बार उन्होंने चॉकलेट ब्राउन लेदर-एस्क ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं. इस ड्रेस में सिंगल स्ट्राप थी, जो इस ड्रेस को ओर भी अट्रैक्टिव बना रही थी. वहीं जाह्नवी कपूर ने इसे स्ट्रैप हील्स के साथ कैरी किया. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने इस ड्रेस के साथ मोनोक्रोम ब्राउन मेकअप लुक रखा. 

'मिली' के ट्रेलर लॉन्च के लिए, जाह्नवी एक शानदार रेड साड़ी में नज़र आईं, उनका ये एथनिक लुक बेहद खूबसूरत था. स्लीवलेस एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ और मैचिंग नैरो एम्ब्रॉएडर्ड बॉर्डर के साथ, उनका मिनिमल मेकअप लुक उन पर काफी सूट कर रहा था. वह इस रेड साड़ी में भी बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com