विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

गोल्डन ग्लोब्स 2023 के रेड कार्पेट के लिए शानदार है जेना ओर्टेगा का न्यूड कटआउट गाउन

जेना ओर्टेगा ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 रेड कार्पेट पर अपने शानदार गूची गाउन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

गोल्डन ग्लोब्स 2023 के रेड कार्पेट के लिए शानदार है जेना ओर्टेगा का न्यूड कटआउट गाउन
गोल्डन ग्लोब 2023 में गुच्ची गाउन में स्टाइलिश लग रही हैं जेना ओर्टेगा

लॉस एंजिल्स में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने रेड कार्पेट पर वॉक कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जेना ओर्टेगा एक खूबसूरत गाउन में अमेज़िंग लग रही थीं. उनका ये लुक इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रहा है. जेना ओर्टेगा किसी फैशन आउकन से कम नहीं हैं, उन्होंने इस इवेंट के लिए गुच्ची का सॉफ्ट न्यूड शेड कटआउट गाउन पहना था. गाउन का फ्लोई एसिमेट्रिक टच बेहद स्टाइलिश लग रहा था, इस आउटफिट के कटआउट स्टाइल ने इसे इंस्टेंट रेड कार्पेट हिट साबित कर दिया. इस गाउन की बेल स्लीव्स और इसकी प्लंजिंग वी-नेकलाइन बेहद आकर्षक थी. उन्होंने इस लुक को स्टैक्ड चोकर्स, ड्रॉप नेकलेस और फ्लोरल स्टड इयररिंग्स के साथ कम्पलीट किया था. 

fq30vpl

गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर गुच्ची गाउन में जेना ओर्टेगा
फोटो: एएफपी

जेना ने अपने इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए मेकअप को न्यूट्रल रखा था. रेड कार्पेट के लिए जेना ने किसी डॉल की तरह मेकअप किया था. उन्होंने स्किन को डेवी टच देकर, विंग्ड आईलाइनर, फ्लटरी आई लैशेज़, चीक्स पर ब्लश लगाया था, बालों के लिए उन्होंने बैंग्स हेयर स्टाइल चुना था, जो उनपर काफी जच रहा था. 

g02cdmlo

जेना ओर्टेगा गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर
फोटो: एएफपी

जेना ओर्टेगा अपने फैशन को हमेशा टॉप पर ले जाती हैं. वह कई लोगों को अपने फैशनेबल अंदाज़ से इंस्पायर करती हैं. आपको भी जेना के इस लुक को एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: