
जान्हवी कपूर का फैशन सेंस कमाल का है. वह हमेशा अपने अमेज़िंग स्टाइल से हर किसी को हैरान कर देती हैं. जान्हवी को ट्रेंडसेटर कहना गलत नहीं होगा. वह जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘गुड लक जैरी' में नज़र आने वाली हैं. फिल्म ‘गुड लक जैरी' के प्रमोशन इवेंट के दौरान जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आजकल बॉलीवुड में कटआउट ड्रेस ट्रेंड में है. फिल्म प्रमोशन के दौरान जान्हवी कपूर ब्राइट स्काई ब्लू कटआउट वन-शोल्डर ड्रेस में नज़र आईं. उनकी ड्रेस का स्ट्रैपी साइड कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू कलर में था जबकि दूसरा साइड फुल ब्लू स्लीव्स में था. जान्हवी कपूर ने अपने स्टाइल को और भी ज़्यादा अट्रैक्टिव बनाते हुए ड्रेस के साथ स्लिंकी ब्लैक हील्स पहनी थी. उन्होंने बालों को खुला रखते हुए, मेकअप को न्यूट्रल रखा है. वह इस आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं.
स्ट्रैपी ड्रेस में जान्हवी हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं. वहीं अगर बात फ्लोरल ड्रेस की हो तो जान्हवी से बेहतर और कोई नहीं. बर्लिन में जान्हवी स्ट्रैपी फ्लोरल ड्रेस में नज़र आईं. यूरोप में उनका ये स्टाइलिश लुक बेहद शानदार रहा. उन्होंने अपने इस लुक के लिए मेकअप को सिंपल रखा था.
जान्हवी कपूर की ब्लू ड्रेस से बेहतर ब्लूज़ कुछ भी नहीं है. वह जब भी आउटिंग के लिए या फिल्म प्रमोशन के लिए बाहर निकलती हैं तो वह हमेशा अपनी ब्लू ड्रेस में स्टाइलिश एंट्री करती नज़र आती हैं. ब्लू ड्रेस के साथ उनका हर लुक जानदार लगता है.
ब्लूज़ को मात देने के लिए जान्हवी कपूर को ज्यादा स्टाइलिश लुक लेने की ज़रूरत नहीं होती. पेरिस की धूप में बस सिंपल शीक ब्लू क्रॉप टॉप, जींस और उनकी एक स्माइल, उनकी हर लुक को ग्लैम और अमेज़िंग बना देते हैं.
जान्हवी कपूर से बेहतर ट्रेंडसेटर कोई नहीं है. इसलिए आपको जान्हवी कपूर के हर स्टाइल पर पैनी नज़र रखनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं