विज्ञापन

क्या बच्चे की आंखों में लगाना चाहिए काजल? डॉक्टर ने बताया इससे आंख सचमुच बड़ी होती है या नहीं

Kajal For Baby: अक्सर ही कहा जाता है कि बच्चे की आंख में काजल लगाने से उसकी आंखें बढ़ी होने लगती हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है और क्या बच्चे की आंख में काजल लगाना सेफ है? जानिए डॉक्टर का इसपर क्या कहना हैं. 

क्या बच्चे की आंखों में लगाना चाहिए काजल? डॉक्टर ने बताया इससे आंख सचमुच बड़ी होती है या नहीं
Should You Apply Kajal On Baby's Eyes: डॉक्टर से जानिए बच्चे की आंख में काजल लगाना चाहिए है या नहीं. 

Children's Health: भारतीय घरों में बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद से ही मां या दादी-नानी बच्चे की आंखों में काजल (Kajal) लगाने लगती हैं. अक्सर कहा जाता है कि बच्चे को काजल लगाने से उसकी आंखें बड़ी होने लगती हैं. काजल बच्चे को इक्के-दुक्के दिन भी नहीं लगाया जाता है बल्कि उसे रोजाना ही काजल लगाते हैं और इस तरह लगाते हैं कि उसकी आंखों के अंदर भी काजल लगता है और आंखों के बाहर भी काजल से कालापन नजर आने लगता है. लेकिन, बच्चे को काजल लगाना क्या उसकी आंखों के लिए सुरक्षित (है? इस सवाल का जवाब दे रही हैं हल्दवानी की ओकुलोप्लास्टिक एंड कैटारेक्ट सर्जन डॉ. शुभा रघुराम पांग्ती. नेत्र रोग विशेषज्ञ (Eye Specialist) डॉक्टर ने बताया बच्चे की आंखों में काजल लगाने के बारे में. 

बच्चे को रोजाना एक अंडा देने पर 90 दिन में दिखने लगेगा यह असर, चाइल्ड न्यूट्रिशन एजुकेटर ने बताए फायदे

बच्चे की आंख में काजल लगाना चाहिए या नहीं | Should You Apply Kajal In Baby's Eyes Or Not 

डॉक्टर ने बताया कि परिवार के लोगों को अक्सर ही लगता है कि बच्चे की आंखों में काजल लगाने से उसकी आंखें बड़ी हो जाती हैं या फिर आंखों की रोशनी बढ़ने लगती है, लेकिन ओपथलमोलॉजी कहती है कि काजल लगाने पर ना तो आंखों का साइज (Eye Size) बढ़ता और ना ही आंखों की रोशनी(Eyesight). लेकिन, इससे जलन, खुजली और इंफेक्शन जरूर हो सकते हैं क्योंकि हर काजल साफ नहीं होता है. वहीं, छोटे बच्चों की आंखें बेहद नाजुक भी होती हैं. अगर पलकों के अंदर काजल लगाया जाए तो उससे ऑयल ग्लैंड बंद हो सकते हैं जिससे सूजन और पानी बहने की दिक्कतें शुरू होने लगेंगी. 

बच्चे को काजल लगाने को लेकर डॉक्टर ने कहा कि अगर आपको उसे काजल लगाना है तो उसके माथे या कान के पीछे लगाएं. माता-पिता और घर की बड़ी दादी-नानी को डॉक्टर की यही सलाह है कि बच्चे की आंखें सुंदर तभी दिखती हैं जब वो स्वस्थ और साफ रहें. 

डॉक्टर की सलाह मानें तो बच्चे की आंख में काजल नहीं लगाना चाहिए. खासतौर से बेहद छोटे बच्चे की आंखों में केमिकल वाले ये काजल डैमेज का कारण बन सकते हैं. बच्चे को बहुत से लोग माथे पर काजल लगाते हैं, इसे डॉक्टर बच्चे के लिए सेफ बताती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com