विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2023

Women's Day पर एक्सपर्ट से जानिए महिलाओं को कौनसे योगासन करने चाहिए जरूर, सेहत रहने लगेगी दुरुस्त 

International Women's Day 2023: ऐसे बहुत से योगासन हैं जिन्हें रोजाना करने पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. जानिए कौन-कौनसे हैं ये Yoga Poses. 

Women's Day पर एक्सपर्ट से जानिए महिलाओं को कौनसे योगासन करने चाहिए जरूर, सेहत रहने लगेगी दुरुस्त 
Women's Health: इन योगासन से महिलाएं रोगों को रख सकती हैं दूर. 

International Women's Day 2023: महिलाएं एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाती हैं. किसी के लिए मां का किरदार, किसी के लिए पत्नी का, किसी के लिए बेटी का और किसी के लिए बहन का. अपने हर रोल में वे अपने कंधों पर कई तरह की जिम्मेदारियों का बोझ उठाए रखती हैं. कभी ऑफिस की भागदौड़, बच्चों की देखभाल, पूरे घर का ख्याल रखना या पढ़ने जाना. ऐसे में शरीर में ऊर्जा की क्षति भी बहुत होती है और शरीर को कई तरह के रोग जैसे डायबिटीज, थाइराइड, पीसीओएस (PCOS) या पीसीओडी और जहां-तहां दर्द की दिक्कत होने लगती है. ऐसे में योगा एक्सपर्ट (Yoga Expert) ग्रीशा ढींगरा के अनुसार हर महिला को कुछ योगासन रोजाना जरूर करने चाहिए. आने वाले 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को नयी जीवनशैली की अच्छी शुरूआत में बदलकर आप भी योगा करना शुरू कर सकती हैं. 

नाखून चबाने की आदत से हैं मजबूर, तो यहां जानिए किस तरह छुड़ाई जा सकती है यह Bad Habit


महिलाओं की सेहत के लिए योगासन | Yoga Poses For Women's Health 

योगा एक्सपर्ट ग्रीशा ढींगरा के अनुसार, यहां दिए जा रहे हर आसन को 5 बार सांस लेकर होल्ड करें और फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपनी पहले वाली मुद्रा में आ जाएं. जब आदत बनना शुरू हो जाए तो 10  से 12 सांसों तक भी आसन किया जा सकता है. 

पश्चिमोत्तासन 

इस आसन को करने पर ब्लड फ्लो बेहतर होता है, रीढ़ की हड्डी की लचकता बढ़ती है, एब्डोमिनल मसल्स बेहतर होती हैं, दिमाग शांत होता है और हाथ-पैरों की अच्छी स्ट्रेचिंग हो जाती है. 

नवासन और वृक्षासन 

नवासन (Navasana) और वृक्षासन बैलेंसिंग आसन होते हैं. इसीलिए इन्हें करना पर हाथ-पैरों के मसल्स और पेट के लिए अच्छा होता है. इनसे माइंडफुलनेस आती है और दिमाग को ऊर्जा भी मिलती है. 

dq06uiqo
अधोमुख शवासन और विपरीत करनी 


ग्रीशा ढींगरा बताती हैं कि इन आसन को करने पर ऊपरी शरीर और दिमाग तक ब्लड फ्लो बढ़ाने और दिमाग को शांत करके बैलेंस की भावना महसूस होने में मदद मिलती है. इसलिए रोजाना अधोमुख शवासन और विपरीत करनी आसन किए जा सकते हैं.

सेतु बंधासन, उष्ट्रासन, मरीच्यासन 

सेतु बंधासन करने पर कंधों की गतिशीलता बढ़ती है, पीठ सीधी रहती है, दिल की सेहत में इजाफा होता है और पोश्चर बेहतर होने लगता है. इस आसन को रीढ़ की हड्डी की लचकता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही, पाचन बेहतर होता है और इमोशनल ब्लोकेज से राहत मिलती है. 

मालानस, देवी आसन और बद्ध कोणासन 


इन तीनों आसनों को करने पर शरीर के प्रजनन अंगों में ब्लड फ्लो बेहतर होता है. इससे कमर, जांघों के आंतरिक हिस्से और कमर के निचले हिस्से के दर्द (Lower Back Pain) से राहत मिल जाती है. पेल्विस फ्लोर को मजबूत बनाने और तनाव कम करने में भी यह आसन लाभकारी है. 

Women's Day पर अपनी गर्ल गैंग के साथ मनाएं ट्रिप का प्लान, इन 5 हिल स्टेशन की कर सकती हैं सैर 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com