विज्ञापन

पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर क्या करना चाहिए? पति-पत्नी के बीच कलेश दूर करने के क्या उपाय हैं, जानकर चौंक जाएंगे आप

लड़ाई होने पर क्या करना चाहिए? घर में बहुत क्लेश हो तो क्या करें, अगर आपकी भी छोटी छोटी बात पर अपने प‍त‍ि से बहस या लड़ाई हो जाती है तो ये गुरू मंत्र आजमा लें. फ‍िर कभी नहीं होगी लड़ाई, बना रहेगा हमेशा प्‍यार.

पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर क्या करना चाहिए? पति-पत्नी के बीच कलेश दूर करने के क्या उपाय हैं, जानकर चौंक जाएंगे आप
पति-पत्नी के बीच अनबन को कैसे दूर करें.

Relationship Advice: पति-पत्नी के बीच लड़ाई होना एक सामान्य बात है, लेकिन इस लड़ाई को कैसे संभाला जाए, यही रिश्ते की मजबूती तय करता है. कई बार गुस्से में कही बात दिल पर लग जाती है और छोटी सी बहस बड़ा रूप ले लेती है. ऐसे में ज़रूरी है कि दोनों पार्टनर सिर्फ तर्क नहीं बल्कि एक-दूसरे की भावनाओं को भी समझें. लड़ाई के बाद चुप रह जाना कभी-कभी अच्छा लगता है, लेकिन लंबे समय तक दूरी रिश्ते के बीच एक ऊंची दीवार खड़ी कर देती है. इसलिए किसी भी तकरार के बाद सबसे पहले शांत होना और फिर समाधान की ओर बढ़ना जरूरी है. शादी एक साझेदारी है, जहां जीतना नहीं बल्कि साथ चलना ज्यादा मायने रखता है. अगर इस समझ को जीवन में जगह दे दी जाए तो हर लड़ाई एक सीख बनकर रिश्ते को और मजबूत कर सकती है.

सुबह टहलने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? सुबह खाली पेट चलने से क्या होता है, एक घंटे तक पैदल चलने के क्या फायदे हैं

पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए | What should be done to increase love between husband and wife

1. पहले खुद को शांत करें (Calm Yourself First)

जब लड़ाई बढ़ जाए तो तुरंत जवाब देने से बेहतर है कि कुछ देर चुप रहें. गहरी सांस लें और खुद को थोड़ा समय दें. इससे आपका दिमाग साफ रहता है और आप बिना गुस्से के बात कर पाते हैं. शांत मन से की गई बातचीत ही असली समाधान देती है.

2. साथी की बात को पूरा सुनें (Listen Completely)

अक्सर हम जवाब देने की जल्दी में सामने वाले की बात पूरी सुनते ही नहीं. कोशिश करें कि पार्टनर जो भी कह रहे हैं, बिना टोके ध्यान से सुनें. इससे उन्हें महसूस होगा कि उनकी भावनाओं की कद्र है. सुनी जाने की भावना रिश्ते में चमत्कार कर सकती है.

3. मैं की जगह हम सोचें (Think We Not I)

रिश्ते में हर समस्या को व्यक्तिगत नहीं बल्कि दोनों को मानें. तुम हमेशा ऐसा करते हो जैसे वाक्य तनाव बढ़ाते हैं. इसकी जगह कहें, हम इस स्थिति को कैसे बेहतर कर सकते हैं. ये तरीका लड़ाई को समाधान में बदल देता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: couple fight

4. अपनी गलती स्वीकारने में हिचकें नहीं (Admit Your Mistakes)

अगर गलती आपकी है तो स्वीकार करें. माफी मांगना रिश्ते को छोटा नहीं बल्कि मजबूत बनाता है. ईमानदारी हर रिश्ते की नींव होती है और ये विश्वास बढ़ाती है.

5. समय और स्पेस दें (Give Time and Space)

कई बार तुरंत बात करने के बजाय थोड़ा स्पेस देना जरूरी होता है. इससे दोनों का दिमाग शांत होता है और आगे बात बेहतर तरीके से हो पाती है. स्पेस रिश्ते में दूरी नहीं बल्कि समझ बढ़ाता है.

6. बातचीत से समाधान खोजें (Resolve Through Conversation)

लड़ाई के बाद खुलकर बात करना बेहद जरूरी है. पूछें कि साथी कैसा महसूस कर रहे हैं और समस्या का असली कारण क्या था. मिलकर सोल्यूशन ढूंढें. बातचीत हमेशा रिश्ते को नई दिशा देती है.

7. प्यार से बात खत्म करें (End With Love)

किसी भी बहस का अंत प्यार और सम्मान के साथ होना चाहिए. एक छोटा सा हग, मुस्कान या प्यारी सी बात तनाव को खत्म कर देती है. यही छोटी-छोटी बातें रिश्ते को खूबसूरत बनाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com