विज्ञापन

नए साल पर अपनी मोहब्‍बत को मुफ्त में दें सबसे महंगा तोहफा, ये हैं वो 5 महंगे गिफ्ट्स जो हर प्रेम‍िका की होती है चाहत

हर लड़की चाहती है क‍ि उसका लवर उसे नए साल पर सबसे अलग तोहफा दें. ये रहे वह 5 पांच सबसे महंगे और फ्री में म‍िलने वाले उपहार, ज‍िन्‍हें हर लड़की चाहती है.

नए साल पर अपनी मोहब्‍बत को मुफ्त में दें सबसे महंगा तोहफा, ये हैं वो 5 महंगे गिफ्ट्स जो हर प्रेम‍िका की होती है चाहत
नए साल पर सबसे महंगा तोहफा दें प्रेम‍िका को.

Expensive Gifts: कोई भी रिश्ता प्यार (Relationship Tips) और भरोसे पर टिका होता है. मगर अपने रिश्ते को खास बनाए रखने के लिए आपको कुछ न कुछ करते रहना होता है. जिससे वो पहले जैसा स्पार्क बना रहे. हर महिला चाहती है कि उनका पार्टनर उन्हें गिफ्ट (Gift to Partner) दे. जिससे उन्हें खुशी मिलती है. हसबैंड या बॉयफ्रेंड अक्सर अपनी पार्टनर को गिफ्ट देते हैं जिससे वो बहुत खुश हो जाती हैं. आज हम आपको 5 ऐसे महंगे गिफ्ट्स (5 Expensive Gifts) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है साथ ही अगर आप वो अपनी पार्टनर को देते हैं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा

पार्टनर के साथ करते हैं सेक्सटिंग? Sexting चैट का मतलब क्या होता है और यह क‍ितना है सुरक्षित.

उनके लिए वफादार रहें (Be loyal to them)

हर महिला चाहती है कि उन्हें लॉयल पार्टनर मिले. आज का समय ऐसा हो गया है कि लॉयल पार्टनर मिलना मु्श्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के लिए हमेशा लॉयल रहते हैं वो एक महिला को सबसे ज्यादा खुश रखता है. आप उन्हें हमेशा खुश देखेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

टाइम जरूर दें (Please give time)

आज के समय में लोग इतने बिजी हो गए हैं कि वो अपने पार्टनर को टाइम ही नहीं दे पाते हैं.जिसकी वजह से अक्सर दोनों के बीच में झगड़े होते हैं. टाइम एक ऐसी चीज है जो हर महिला अपने पार्टनर से चाहती है. वो उसके साथ रहे उसके साथ घूमे. जब एक कपल साथ में टाइम स्पेंड करता है तो उनका रिश्ता और मजबूत होता है. ऐसे में कोई महंगी चीज उन्हें खुश नहीं करेगी लेकिन अगर आप उनके साथ टाइम बिताएंगे तो वो बहुत खुश होंगी.

उनकी बात सुनो (Listen To Them)

किसी भी रिश्ते में सुनने वाला शख्स जरुर होना चाहिए. जब आपकी पार्टनर बात कर रही हो या कुछ बता रही हो तो उसे ध्यान से सुनें.वो कई बार अपनी बातों में हिंट देती हैं. उनके हिंट को समझें.

Latest and Breaking News on NDTV

कॉम्प्लीमेंट दें (Give Compliments)

महिलाओं को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है. ऐसे में जब भी आपकी पार्टनर रेडी हो तो उनकी तारीफ करना न भूलें.लड़कियों को कॉम्प्लीमेंट बहुत पसंद होते हैं ऐसे में उन्हें ये देना बिल्कुल न भूलें.

पब्लिक में उनकी तारीफ करें (Admire Her In Public)

जब आप लोगों के सामने दिखाते हैं कि वो आपके लिए कितनी जरुरी है ये दिखाते हैं या उसने कुछ अच्छा किया हो तो उसे अकेले में अप्रिशिएट मत करो. बल्कि चार लोगों के सामने उसकी तारीफ करें. इससे वो बहुत खुश होती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com