विज्ञापन

अपने क्रश को कैसे इंप्रेस करें?अपने क्रश के सामने आकर्षक कैसे दिखें, इस बड़े सवाल का यह है जवाब

अपने क्रश से कैसे बात करें? अगर आपको क‍िसी पर क्रश है और आप उसको इंप्रेस करना चाहते हैं तो यह आजमा कर देख‍िए.

अपने क्रश को कैसे इंप्रेस करें?अपने क्रश के सामने आकर्षक कैसे दिखें, इस बड़े सवाल का यह है जवाब
Crush को प्रपोज कैसे करें?

Ladki ko kaise impress kiya jaaye : किसी पर क्रश होना जिंदगी के सबसे प्यारे और रोमांचक एहसासों में से एक होता है. जब भी वो सामने आते हैं, दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और मन में हजारों सवाल उठते हैं कि ‘उन्हें कैसे इंप्रेस करूं?'(Crush Ko Kaise Impress Karen), ‘क्या मैं उनके सामने अच्छा लगता या लगती हूं?', ‘क्या वो मुझे नोटिस करते हैं?'. लेकिन सच्चाई ये है कि किसी को इंप्रेस करने का मतलब खुद को बदलना नहीं, बल्कि अपने असली और कॉन्फिडेंट रूप को दिखाना है. अगर आप सोच रहे हैं कि अपने क्रश (How To Understand Your Crush) के सामने कैसे आकर्षक दिखें. उन्हें कैसे समझें और कैसे करीब आएं, तो यहां कुछ आसान लेकिन असरदार तरीके हैं जो आपके काम आएंगे.

चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के क्या फायदे हैं? चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए, जानिए क्या कहती है स्टडी

किसी पर क्रश अगर आ जाए तो क्या करें (What To Do When You Have Crush On someone)

1. अपने क्रश को इंप्रेस करने के तरीके

किसी को इंप्रेस करने की शुरुआत ईमानदारी और कॉन्फिडेंस से होती है.

• मुस्कान की ताकत को समझें: एक सच्ची मुस्कान किसी भी बातचीत की सबसे अच्छी शुरुआत होती है. ये आपके फ्रेंडली नेचर को दिखाती है और सामने वाला तुरंत कनेक्ट महसूस करता है.

• अच्छा लिस्नर बनें: जब आपका क्रश बात कर रहा हो, तो सिर्फ सुनिए नहीं, समझिए भी. उनकी बातों में दिलचस्पी दिखाने से आप उन्हें ये एहसास कराएंगे कि वो आपके लिए खास हैं.

• खुद पर काम करें: फिटनेस, कपड़े या बोलने का तरीका, हर चीज में थोड़ा सुधार आपको ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाता है.

• छोटी,छोटी बातों में सरप्राइज दें: उनका पसंदीदा गाना शेयर करना या कुछ अच्छा कॉम्प्लिमेंट देना बड़ा असर डाल सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV
2. अपने क्रश के सामने अट्रैक्टिव कैसे दिखें

अट्रैक्शन सिर्फ बाहरी रूप से नहीं आता, बल्कि आपकी बॉडी लैंग्वेज और एनर्जी से झलकता है.

• अपनी पर्सनैलिटी पर भरोसा रखें: कॉन्फिडेंस सबसे बड़ा अट्रैक्शन होता है. अगर आप खुद से खुश हैं, तो सामने वाला भी आपकी तरफ खिंचता चला जाएगा.

• कपड़े और स्टाइल पर ध्यान दें: साफ,सुथरे और सादे लेकिन स्मार्ट कपड़े हमेशा अच्छा इम्प्रेशन छोड़ते हैं.

• पॉजिटिव सोच रखें: मुस्कुराते रहें, शिकायतों से बचें और हंसी,मजाक से माहौल हल्का रखें. आपकी वाइब जितनी पॉजिटिव होगी, उतना ही बेहतर प्रभाव पड़ेगा.

Latest and Breaking News on NDTV
3. अपने क्रश को कैसे समझें

किसी भी रिश्ते की शुरुआत समझ से होती है.

• उनकी पसंद,नापसंद जानें: उनके फेवरेट मूवी, सॉन्ग या हॉबी के बारे में पता करें.

• उनकी बातों को गौर से सुनें: अक्सर उनके शब्दों में ही इशारे छिपे होते हैं.

• स्पेस दें: अगर वो कुछ दूरी चाहते हैं, तो उसे समझें. बहुत ज्यादा दबाव उल्टा असर डाल सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com