इन आसान स्टेप्स की मदद से आप ले सकते हैं WhatsApp Back up, 2 मिनट से भी कम लगेगा समय 

WhatsApp Back up: अगर आप भी बार-बार व्हाट्सऐप डाटा खो जाने से परेशान हो रहे हैं तो इस तरह अपने गूगल ड्राइव में आसानी से बैकअप ले सकते हैं.

इन आसान स्टेप्स की मदद से आप ले सकते हैं WhatsApp Back up, 2 मिनट से भी कम लगेगा समय 

इन आसान स्टेप्स से WhatsApp Back up लिया जा सकता है.

नई दिल्ली :

हम सभी व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं और हमारे काम, कालेज या निजी जीवन से जुड़ी अनेक जानकारियां हमारे व्हाट्सऐप पर होती हैं. कभी फोन बदलना पड़ जाए या किसी कारण व्हाट्सऐप अनइंस्टॉल करना पड़े तो व्हाट्सऐप पर जमा हर जानकारी, मैसेज और लिंक्स तकनीक की गर्त में चले जाते हैं. व्हाट्सऐप  के मैसेज और बाकी जमा चीजें हमेशा सेव रहें इसके लिए आपको व्हाट्सऐप बैकअप लेने की जरूरत है. बैकअप लेने से अगली बार जब भी आप फिर से व्हाट्सऐप इंस्टॉल करेंगे तो एक बटन दबाते ही आपको अपने व्हाट्सऐप के पुराने मैसेज वापस मिल जाएंगे. बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें. 

किस तरह लें व्हाट्सऐप बैकअप | How to back up WhatsApp Chats

  1. व्हाट्सऐप बैकअप लेने के लिए पहले व्हाट्सऐप की Settings में जाएं. 
  2. अब Chats पर क्लिक करें.
  3. चैट बैकअप का ऑप्शन दिख रहा होगा, इसे क्लिक करें. 
  4. गूगल ड्राईव पर बैकअप लेने के लिए 'Back up to Google Drive' पर क्लिक करें.
  5. बैकअप आपको कितने अंतराल पर चाहिए उसके लिए एक ऑप्शन सेलेक्ट करें, जैसे 1 हफ्ता, 1 महीना आदि. नेवर के ऑप्शन पर क्लिक ना करें. 
  6. अपना गूगल अकाउंट चुनें. 
  7. अब बैक अप का ऑप्शन दबाएं और अपने इंटरनेट कनेक्शन के मुताबिक चुनाव करें. 
  8. अब जब भी आप फोन में फिर से व्हाट्सऐप इंस्टॉल करेंगे आपको सब मैसेज मिल जाएंगे. 
  9. फोन से व्हाट्सऐप डिलीट करने से पहले एक बार 'Back up' का बटन जरूर दबा लें जिससे ये सुनिश्चित हो जाए कि आपका डाटा सेव हो गया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल प्रदीप मेहरा ने एनडीटीवी से कहा, 'लोगों ने मुझे मोटिवेट किया'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com