विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

चावल में मिलाएं ये बीज और बना लें घर पर हेयर स्पा क्रीम, बाल मुलायम होकर फिसलने लगेंगे उंगलियों से 

Hair Spa Cream: अक्सर पार्लर से हेयर स्पा करवाया जाता है जिसमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं. ऐसे में प्राकृतिक चीजों से आप खुद ही हेयर स्पा क्रीम घर पर तैयार कर सकते हैं. 

चावल में मिलाएं ये बीज और बना लें घर पर हेयर स्पा क्रीम, बाल मुलायम होकर फिसलने लगेंगे उंगलियों से 
Homemade Hair Spa Cream: बालों के लिए घर पर ऐसे बनाएं हेयर स्पा क्रीम. 

Hair Care: उलझे बालों को सुलझाने और चमकदार बनाने के लिए हेयर स्पा किया जाता है. हेयर स्पा करने से बाल मुलायम भी बनते हैं और खूबसूरत भी नजर आने लगते हैं. लेकिन, पार्लर से कराए गए हेयर स्पा क्रीम (Hair Spa Cream) में कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो बालों को कुछ समय के लिए तो फायदा पहुंचा सकते हैं लेकिन लोंग टर्म में देखा जाए तो बालों को नुकसान पहुंचता है. साथ ही, पार्लर से हेयर स्पा (Hair Spa) करवाने पर जेब पर मार पड़ती है सो अलग. ऐसे में घर पर ही हेयर स्पा किया जा सकता है. हेयर स्पा करने के लिए हेयर स्पा क्रीम की जरूरत होती है और इस क्रीम को आप घर पर ही चावल के आटे और अलसी के बीजों से तैयार कर सकते हैं. यहां जानिए किस तरह बनाते हैं यह हेयर स्पा क्रीम. 

नाभि में इन 3 में से एक तेल भी डालना कर दिया शुरू तो सेहत रहने लगेगी दुरुस्त, चेहरा भी चमकने लगता है 

कैसे बनाते हैं हेयर स्पा क्रीम | How To Make Hair Spa Cream

इस हेयर स्पा क्रीम को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीज (Flaxseeds), 2 चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच नारियल का तेल और 2 कप पानी लेना होगा. अब सबसे पहले पैन में पानी डालकर आंच पर चढ़ा दें. इसमें अलसी के बीज और चावल का आटा (Rice Flour) डालकर पकाएं. धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट इस मिश्रण को पकाते रहें और साथ ही साथ मिश्रण पैन में चलाते रहें. अब इसमें नारियल का तेल मिलाएं. बस तैयार है आपकी हेयर स्पा क्रीम. इस क्रीम को मुलायम बाल पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

करी पत्ते में मिलाकर लगाना शुरू कर दीजिए यह एक चीज, लंबे होकर कमर तक लटकने लगेंगे बाल

ऐसे करें हेयर स्पा 

घर पर ही इस क्रीम से हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह धो लें. जब बाल हल्के गीले हों तो इस क्रीम को लगाएं. लगभग आधा घंटा क्रीम बालों में लगाने के बाद सिर पर गर्म पानी में भिगोया हुआ गीला तौलिया लपेटें. 15 मिनट के लिए इसी तरह तौलिया लपेटे रहें. अब बालों को एकबार फिर अच्छी तरह शैंपू से धोकर साफ कर लें. आपके बाल पहले से कई ज्यादा मुलायम और खूबसूरत नजर आने लगेंगे. साथ ही, बालों की बनावट पर असर पड़ेगा और बालों पर प्राकृतिक चमक देखने को मिलेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com