विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

सेहत और सुंदरता दोनों में काम आते हैं अमरूद के पत्ते, जानिए किस तरह किया जाता है इस्तेमाल 

Guava Leaves Benefits: सिर्फ अमरूद ही नहीं बल्कि उसके पत्ते भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इन पत्तों में शरीर और स्किन के लिए जरूरी एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. 

सेहत और सुंदरता दोनों में काम आते हैं अमरूद के पत्ते, जानिए किस तरह किया जाता है इस्तेमाल 
Guava Leaves For Health: जानिए अमरूद के पत्ते किस-किस तरह से आते हैं काम. 

Guava Leaves: अमरूद ऐसा फल है जिसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पायी जाती है. इसे कब्ज जैसी पेट की दिक्कतें दूर करने के लिए खानपान का हिस्सा बनाया जाता है. वहीं, अमरूद के पत्तों की बात करें तो इन पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. साथ ही अमरूद के पत्तों में फ्लेवेनॉइड्स, पॉलिफेनोल्स और केरोटेनॉइड्स भी होते हैं. जानिए सेहत (Health) और सुंदरता में किस तरह अमरूद के पत्तों से फायदा मिलता है. 

शरीर में हो गई है कैल्शियम की कमी तो इन फूड्स को कर लीजिए डाइट में शामिल, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत 

अमरूद के पत्तों के फायदे | Guava Leaves Benefits 

कम होता है कॉलेस्ट्रोल 


अमरूद के पत्तों को कॉलेस्ट्रोल (Cholesterol) कम करने के लिए खाया जा सकता है. इन पत्तों का पानी बनाकर भी पी सकते हैं. अमरूद के पत्ते एलडीएल (LDL) यानी बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम तो करते ही हैं, साथ ही इन पत्तों को अच्छा कॉलेस्ट्रोल बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है. हाई कॉलेस्ट्रोल से जूझ रहे लोग रोजाना सुबह कच्चे अमरूद के पत्तों को चबा सकते हैं. 

पाचन में मिलती है मदद 


फाइबर से भरपूर सिर्फ अमरूद ही नहीं होता बल्कि उसके पत्ते भी होते हैं. अमरूद के पत्तों को खाने पर पाचन संबंधी दिक्कतें दूर होने लगती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पेट के बुरे बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं. पेट साफ करने के लिए 6 से 7 अमरूद के पत्तों को डेढ़ किलो पानी में उबालकर इस पानी (Guava Leaves Water) को दिन में 3 बार पिया जा सकता है. शरीर से टॉक्सिन निकल जाएंगे. 

tp63j5b8
मिलते हैं एंटी-एजिंग गुण 

त्वचा (Skin) के लिए भी अमरूद के पत्ते कुछ कम फायदेमंद नहीं होते. इन पत्तों में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की कसावट और निखार बनाए रखते हैं. इन पत्तों के सेवन से त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रह सकती है. 

ब्लड शुगर होता है कम 

डायबिटीज के मरीज भी अमरूद के पत्तों से फायदा ले सकते हैं. इन पत्तों के सेवन से ब्लड शुगर संतुलित रहने में मदद मिलती है. ग्लूकोज के एब्जोर्प्शन को भी यह पत्ते नियमित करते हैं. इस कारण डायबिटीज (Diabetes) में अमरूद के पत्तों की चाय बनाकर पी जा सकती है. 

n2hhbqe
कील-मुहांसे हो जाएंगे दूर 


अमरूद के पत्तों से कील-मुंहासे दूर करने के लिए इन पत्तों को पानी में उबाल लें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इससे मुंह धोएं या फिर चेहरे पर टोनर की तरह लगा लें. अमरूद के पत्तों का पानी चेहरे से दाग-धब्बे और मुंहासों को एंटीबैक्टीरियल गुणों के चलते दूर कर देता है.

62gpmbu8

बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाती हैं रसोई की ये 3 चीजें, मिल जाएगा White Hair से छुटकारा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com