विज्ञापन

Ahoi Ashtami Wishes: संतान रहे सुखी, परिवार में हो प्यार...अहोई अष्टमी पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश और तस्वीरें

Happy Ahoi Ashtami 2025 Wishes: यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, आप इन्हें सोशल मीडिया के माध्याम से अपनों के साथ शेयर कर अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Ahoi Ashtami Wishes: संतान रहे सुखी, परिवार में हो प्यार...अहोई अष्टमी पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश और तस्वीरें
यहां से चुनकर अपनों को भेजें अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Ahoi Ashtami 2025 Wishes: आज यानी सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को अहोई अष्टमी का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन हर मां के लिए बहुत खास होता है. इस दिन मां अपने बच्चों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए व्रत रखती हैं. पूरे दिन बिना पानी पिए व्रत रखने के बाद, शाम को तारा देखकर और अहोई माता की पूजा करके व्रत खोला जाता है. अहोई अष्टमी का त्योहार मां के प्यार और त्याग का प्रतीक है. माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से व्रत करने पर अहोई माता सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और संतान को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. पूजा के समय दीवार पर अहोई माता और सियार की आकृति बनाकर कथा सुनी जाती है. इस शुभ दिन पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. यहां हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, आप इन्हें सोशल मीडिया के माध्याम से अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Benefits of Salt Bath: पानी में नमक डालकर नहाने से क्या फायदा होता है?

यहां से चुनकर अपनों को भेजें अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

तुम्हें सूरज कहूं या तारा,

तुम पर जीवन न्योछावर सारा,

मेरे आंखों के तारा, मेरा संसार सारा….

अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

मां अहोई का व्रत है आज,

एक एक तारा देखूं आज,

अर्ज़ दिया मेने आपको

आज कर दो अब जीवन साकार.

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

सुख-समृद्धि की हो बौछार,

आ गया अहोई अष्टमी का पावन त्योहार.

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

मां अहोई की कृपा बनी रहे हर बार,

संतान रहे सुखी, परिवार में हो प्यार

हर इच्छा आपकी पूर्ण हो इस बार,

अहोई अष्टमी लाए खुशियों की बहार.

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

दुख दर्द सब हो जाए दूर,

मां अहोई संतान के जीवन में लाएं खुशियां भरपूर.

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

अहोई अष्टमी का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए खुशियां आपार,

मां अहोई करें आपके घर सुख की बरसात.

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com