विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

1 महीने में आसानी से पांच किलो तक घट जाएगा वजन, बस ऐसा होना चाहिए डाइट प्लान

Weight loss tips : वजन घटाने में डाइट अहम भूमिका निभाती है. वो भी सिर्फ एक वक्त की नहीं तीनों समय, यानी कि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर.

1 महीने में आसानी से पांच किलो तक घट जाएगा वजन, बस ऐसा होना चाहिए डाइट प्लान
वजन  घटाने के लिए जरूरी है कि वर्कआउट भी साथ में जारी रखा जाए और रात में पर्याप्त नींद जरूर ली जाए.

Diet  Plan:  वजन घटाने की प्रॉसेस बहुत आसान नहीं है. वर्कआउट (Workout) तो करना होता ही है उसके साथ ही डाइट में भी काफी बदलाव करने होते हैं. अगर वजन तेजी से घटाना होता है तो फिर डाइट उसमें अहम भूमिका निभाती है. आपको ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डिनर में क्या खा रहे हैं इसका खास ख्याल रखना पड़ता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपकी डाइट पूरे एक महीने कैसी होनी चाहिए जिससे कि आप वेटलॉस (Weight Loss) जल्दी कर पाएं.

वजन घटाने के लिए डाइट प्लान (Diet Plan To Loose Weight)

ब्रेकफास्ट हो पहला मील

रातभर की अच्छी नींद के बाद जब सुबह सोकर उठें तो ब्रेकफास्ट करने की आदत जरूर डालें. ब्रेकफास्ट सुबह का पहला मील होने के साथ-साथ थोड़ा अर्ली मील भी होना चाहिए. जिसमें आप एक केला, तीन एग व्हाइट, एक कटोरी दलिया या ओट्स खा सकते हैं चाहें, तो वेजिटेबल सूप भी ले सकते हैं.

लंच हो दूसरा मील

दोपहर के वक्त का खाना आपका दूसरा मील हुआ, जो असल में आपका लंच भी होगा. 120 ग्राम ब्राउन राइस,  200 से 300 ग्राम तक मौसमी या हरी सब्जी ले सकते हैं. साथ में कम से कम दो टीस्पून घी या बटर भी जरूर खाएं.

इवनिंग स्नैक्स हो तीसरा मील

लंच होने के बाद अगले मील से डाइट थोड़ी और लाइट लेने की जरूरत होगी. इस मील में आप पल, ड्राई फ्रूट्स और रेसिन्स शामिल कर  सकते हैं.

डिनर हो चौथा मील

डिनर यानी आपका चौथा मील सबसे आखिरी और सबसे हल्का भोजन होगा. इस मील में आप 120 ग्राम तक शकरकंद या फिर चिकन खा सकते हैं. इसके अलावा तीन से चार कप मिक्स वेजिटेबल खा सकते हैं. इस मील में भी थोड़ा घी या बटर जरूर शामिल करें.

ध्यान रखने वाली बात

इस डाइट प्लान से डाइटिंग की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है, लेकिन वजन  घटाने के लिए जरूरी है कि वर्कआउट भी साथ में जारी रखा जाए और रात में पर्याप्त नींद जरूर ली जाए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Weight Loss, Weight Loss Diet, डाइट प्लान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com