Weight Loss: कई बार बहुत ज्यादा जद्दोजहद किए बिना भी वजन कम किया जा सकता है. इसके लिए किसी रोकेट साइंस को समझने की जरूरत नहीं होती बल्कि उन कामों को अपनी आदतों में शुमार करना होता है जो शरीर का वजन कम करने में सहायक होते हैं. रोज सुबह उठकर अगर आप इन कामों को करने की आदत डाल लेंगे तो बिना किसी दोराय आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी. ये टिप्स (Weight Loss Tips) उन लोगों के लिए खासकर असरदार हैं जिन्हें रोजमर्रा के दिनों में जिम जाने या भारी एक्सरसाइज करने की फुर्सत नहीं मिलती और वे आसानी से छोटे-मोटे कामों के जरिए वजन कम करना चाहते हैं. तो फिर देर किस बात की, जल्दी से जान लीजिए वजन घटाने वाले कामों के बारे में.
होली पर घर आये हैं कान्हा तो प्रभु श्रीकृष्ण के ये यूनिक और मॉडर्न नाम रखें
वजन घटाने वाली आदतें | Weight Loss Habits
गर्म पानी और अलसी के बीज
वजन घटाने के लिए रोज सुबह उठरकर खाली पेट गर्म पानी और अलसी के बीज (Flax Seeds) खाने की आदत डाल लीजिए. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस बाजार से अलसी के बीज लाकर भुन लेने हैं. अब सुबह उठकर मुंह धोने के बाद एक गिलास गर्म पानी पिएं और साथ ही आधा चम्मच अलसी के बीज खा लें. अलसी के बीज और गर्म पानी पीने के एक घंटे के बाद तक किसी और चीज का सेवन ना करें.
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि वजन कम करने का एक अच्छा तरीका है कि खाना कम खाया जाए तो आप गलत सोचते हैं. वजन कम करने के लिए किसी भी मील (Meal) को छोड़ा नहीं जाता है बल्कि हर मील समय पर लिया जाता है. खासकर सुबह का नाश्ता कभी मिस ना करें. नाश्ते में आप एक कप चाय के साथ ब्रेड, पोहा, उपमा, चीला या फिर चटपटी सेवंइयां ले सकते हैं.
इसे अपनी आदत बना लें कि कोई भी मील लेने के 20 मिनट बाद आप गुनगुना पानी पिएंगे. 20 मिनट बाद गुनगुना पानी पीने पर आपको अपना वजन तेजी से घटता हुआ महसूस होगा. इससे खाना बेहतर तरीके से पच भी पाएगा और पानी पीने में आपको अत्यधिक जद्दोजहद भी नहीं करनी है. इसके साथ ही कोशिश करें कि आप दिनभर में पानी पीते रहें.
वॉक करने (Walking) का एक सही समय भी निर्धारित किया जा सकता है या फिर आप दिन में जब भी फ्री हों तब वॉक कर सकते हैं. खानपान से जुड़ी अच्छी आदतें वजन कम करती हैं लेकिन वॉक करके ही आप शरीर के इंचेस कम कर पाएंगे. मिड मॉर्निंग मील लेने के बाद और लंच करने के बाद खासतौर से वॉक करना जरूरी है. इसके अलावा आप दिनभर में कभी भी 40 से 50 मिनट वॉक करें. आपको तेजी से शरीर में फर्क महसूस होने लगेगा.
सुबह के समय आम दूध वाली चाय पीने के बजाय हर्बल टी का सेवन किया जा सकता है. हर्बल टी ना सिर्फ वजन कम करने में मददगार साबित होगी बल्कि पेट से जुड़ी दिक्कतों से भी निजात दिलाएगी. दूध वाली चाय पीने पर एसिडिटी, गैस और पेट फूलने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं जबकि हर्बल टी (Herbal Tea) पीने पर पेट स्वस्थ रहता है.
Women's Day 2023: महिलाओं के दिल की सेहत अच्छे रखते हैं ये 5 फूड, हार्ट अटैक का खतरा रहता है दूर
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं