Baby Boy Names: भगवान श्रीकृष्ण बेहद नटखट व उद्यमी माने जाते हैं. लेकिन, उनका प्रेम, समर्पण और बुद्धिमत्ता सभी का ह्रदय मोह लेती है. ऐसे मे बेटे का नाम भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के नाम पर रखा जा सकता है. लेकिन, मोहन, गोपाल, कृष्णा और हरि आदि नाम अब सुनने में पुराने लगते हैं और मॉडर्न नहीं जान पड़ते. यहां श्रीकृष्ण के ऐसे कुछ नामों की सूची दी जा रही है जो मॉडर्न भी हैं, अलग भी और अनोखे भी. बेटे को ये नाम देंगे तो लोग सचमुच असमंजस में पड़ जाएंगे कि आपने इतना सुंदर नाम अपने नन्हे-मुन्ने को किस तरह ढूंढकर दिया है. बिना देरी किए जान लीजिए श्रीकृष्ण के अनोखे (Unique Names) नाम.
बेटे के लिए श्रीकृष्ण के अनोखे नाम | Shri Krishna Unique Names For Baby Boy
अमृत - इस नाम का अर्थ है अमृत जैसे स्वरूप वाला.
अनादिह - जो सर्वप्रथम हैं.
अनिरुद्धा - वे जिनका अवरोध ना किया जा सकता हो.
अव्युक्ता - सुनने में इस बेहद अनोखे नाम का अर्थ है माणभ की तरह स्पष्ट.
देवेश - ईश्वरों के भी ईश्वर को देवेश कहा जाता है.
जयंतह - श्रीकृष्ण के इस नाम का अर्थ है सभी दुश्मनों को पराजित करने वाले.
केशव - काले और लंबे बालों वाले.
मदन - इस नाम का अर्थ होता है प्रेम का प्रतीक.
मनोहर- बहुत ही सुंदर रूप-रंग वाले प्रभु मनोहर कहलाते हैं.
मयूर - जिनके मुकुट पर मोरपंख हो.
निरंजन - इस नाम का अर्थ होता है सर्वोत्तम.
पुण्य - निर्मल व्यक्तित्व वाला.
सर्वजन - इस नाम का अर्थ होता है सबकुछ जानने वाला.
सत्यव्त - श्रेष्ण व्यक्तित्व वाले देव को सत्यव्त कहते हैं.
श्रेष्ठ- इस नाम का अर्थ होता है वह व्यक्ति जो सबसे महान हो.
श्रीकांत - अद्भुत सौंदर्य के स्वामी को श्रीकांत कहते हैं.
सुमेध - जिसे सबसे ज्यादा ज्ञान हो अथवा सर्वज्ञानी.
त्रिविक्रमा - इस अनोखे नाम का अर्थ होता है तीनों लोकों के विजेता.
उपेन्द्र - इन्द्र के भाई.
वर्धमानह - जिनका कोई आकार ना हो वर्धमानह कहलाते हैं.
यदवेंद्रा - यादव वंश के मुखिया को यदवेंद्रा कहते हैं.
योगि- प्रमुख गुरू योगी कहलाते हैं.
द्रविण - जिनका कोई शत्रु ना हो.
माधव - भाग्य के पति.
मोहनीष - जो देखने में बेहद आकर्षित करने वाले हों.
सुरेशम - सभी अर्धदेवों के देव.
Women's Day 2023: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद हैं अलसी के बीज, मिलते हैं ये 5 फायदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं