विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर इन सिंपल स्टेप्स से कर सकती हैं लाइट मेकअप, धूप में भी खिलेगा चेहरा 

Chhath Puja Makeup: दिन के समय और रात के समय किए जाने वाले मेकअप में फर्क होता है. जानिए धूप में आपका मेकअप चेहरे पर जमा हुआ या फिर पसीने से छूटता हुआ ना दिखे इसके लिए क्या करें. 

Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर इन सिंपल स्टेप्स से कर सकती हैं लाइट मेकअप, धूप में भी खिलेगा चेहरा 
Chhath Puja Looks: इस तरह छठ पूजा के दिन मेकअप दिखेगा परफेक्ट.

Chhath Puja 2022: दिन और रात के समय किए जाने वाला मेकअप अलग-अलग होता है क्योंकि दिन में आपको धूप, धूल और मिट्टी से मेकअप को सेक्योर करना होता है जबकि रात के समय फोकस बहुत ज्यादा डार्क या डल नजर ना आने पर होता है. छठ पूजा में दिन के समय ज्यादातर कार्यक्रम होते हैं और महिलाएं इस समय ही मेकअप (Makeup) करती हैं. ऐसे में दिन में मेकअप करने के कुछ जरूरी स्टेप्स जान लेना जरूरी है जिससे मेकअप धूप में पपड़ी जैसा नजर ना आए और चेहरा निखरा हुआ दिखे. 

Chhath Puja 2022: इस तरह घर पर तैयार करें आलता, पैरों पर लगाएंगी ये लेटेस्ट डिजाइन तो लोग आ-आकर करेंगे तारीफ


छठ पूजा पर कैसे करें मेकअप | How To Do Makeup On Chhath Puja 

पहला स्टेप 


मेकअप करने से पहले स्किन को मेकअप के लिए तैयार करना ज्यादा जरूरी है. सबसे पहले जरूरी है कि आप स्किन को क्लेंज करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं. मॉइश्चराइजर अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुनना ज्यादा बेहतर होता है. जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर स्किन धूप (Sunlight) में निकलने के लिए अच्छे हैं क्योंकि इनसे क्रीम वाले मॉइश्चराइजर की तरह बहुत ज्यादा ऑयल नजर नहीं आता. हालांकि, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो क्रीम वाला मॉइश्चराइजर आपके लिए ठीक रहेगा. इसके बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं. 

दूसरा स्टेप 


अगला स्टेप है चेहरे पर प्राइमर लगाना. प्राइमर लगाने पर चेहरे पर जो भी मेकअप लगाएंगी वो लंबे समय तक टिका रहेगा. इसके अलावा चेहरे के बड़े पोर्स को ढकने के लिए भी प्राइमर अच्छा है. आपकी स्किन धूप में चमकेगी तब भी मेकअप केकी नजर नहीं आएगा. 

तीसरा स्टेप 

दिन के मेकअप में फाउंडेशन (Foundation) लगाना जरूरी नहीं है कि अच्छी चॉइस ही साबित हो. फाउंडेशन हैवी होता है जो स्किन पर लेयर की तरह नजर आ सकता है. सामने से देखने पर आपकी स्किन परफेक्ट दिखे इसके लिए फाउंडेशन की बजाय सिर्फ कंसीलर लगाएं. कसींलर से चेहरे के डार्क स्पोट्स ढकेंगे और जरूरी फीचर हाइलाइट भी हो जाएंगे. नाक के पास, आंखों के नीचे, होठों के किनारों पर और माथे पर कंसीलर जरूर लगाएं. 

चौथा स्टेप 

अब बारी है आई मेकअप की. नेचुरल लुक के लिए आप न्यूड शेड या लाइट पिंक आईशैडो लगा सकती हैं. आप अपनी लाल लिपस्टिक को हल्का सा आंखों पर लगाकर ब्लेंड कर सकती हैं. इससे अच्छा लुक आता है. काजल या लाइनर लगाने के बाद मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें. 

पांचवा स्टेप 


इस स्टेप में आपको अपने मेकअप को फिनिश करना है. पाउडर ब्लश और हल्का हाइलाइटर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक (Lipstick) लगाने से कुछ देर पहले लिप बाम जरूर लगाएं ताकि होठों पर लिपस्टिक सूखे ना और पपड़ी जैसी ना दिखे. 

Dark Circles दूर करने के लिए घर पर तैयार करें यह क्रीम, कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा असर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: