विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2023

गैस बनने से गुब्बारे की तरह फूल गया है पेट, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से झट से निकल जाएगी Stomach Gas 

Stomach Gas Home Remedies: अक्सर कुछ उल्टा-सीधा खा लेने पर पेट में गैस बनने लगती है. यहां जानिए कैसे मिल सकता है इस दिक्कत से छुटकारा. 

गैस बनने से गुब्बारे की तरह फूल गया है पेट, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से झट से निकल जाएगी Stomach Gas 
Stomach Gas Remedies: पेट की गैस दूर करते हैं कुछ घरेलू उपाय. 

Stomach Gas: पेट में गैस बनने का मतलब होता है पेट में गैस बंद होकर रह जाना. इससे पेट लगातार फूलता रहता है और पेट में दर्द भी होने लगता है. फूले पेट (Bloating) की दिक्कत में ना ठीक से बैठते बनता है और ना ही कुछ काम किया जाता है. आमतौर पर पेट में गैस बनने के कई कारण होते हैं. कभी रात में कुछ जरूरत से ज्यादा खाने पर अगले दिन पेट फूला महसूस होता है तो कभी जरूरत से ज्यादा मसालेदार, तला-भुना और कुछ सड़ा-गला खा लेने से भी पेट में गड़बड़ हो सकती है जिससे गैस बनने लगती है. पेट में बनी गैस (Gas) से अगर आप भी परेशान हैं और चाहते हैं कि गैस निकल जाए और राहत मिले तो यहां दिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे तेजी से अपना असर दिखाने में कामयाब होते हैं. 

वजन घटाने में रसोई के ये 4 मसाले आ सकते हैं काम, इस तरह करेंगे सेवन तो तेजी से पिघलेगा शरीर का फैट 

पेट की गैस के घरेलू उपाय | Home Remedies For Stomach Gas 

बेकिंग सोडा 

पेट में बन रही गैसे छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का सेवन किया जा सकता है. आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास पानी में मिलाएं और पी लें. इस लिक्विड से पेट से गैस निकल जाती है. 

धूप ने छीन ली है चेहरे की चमक तो चिया सीड्स से फेस पैक बनाकर लगा लीजिए आप, त्वचा निखर उठेगी  

एपल साइडर विनेगर 

सेब का सिरका या एपल साइडर विनेगर गैस का एक असरदार इलाज है. गैस को दूर करने के लिए एक चम्मच सेब के सिरके को एक गिलास पानी में डालकर पीने पर राहत महसूस होने लगती है. 

qerdgu3g
सौंफ 

सौंफ की चाय पीकर भी पेट की गैस से निजात मिल सकती है. सौंफ के दाने (Fennel Seeds) पेट के लिए अच्छे साबित होते हैं इसीलिए खाना खाने के बाद अक्सर लोग सौंफ का सेवन करते हैं. सौंफ के दानों को एक कप पानी में 3 से 5 मिनट उबालें और कप में छान लें. इस चाय को चुस्कियां लेते हुए पिएं. 

अदरक 

सौंफ की ही तरह अदरक की चाय (Ginger Tea) बनाकर पीने पर गैस की दिक्कत दूर होती है. लेकिन, ध्यान रहे कि आप अदरक की दूध वाली चाय बनाकर ना पिएं बल्कि अदरक को पानी में कुछ देर उबालें और फिर इस पानी को चाय की तरह पी लें. पेट में हो रहा दर्द भी इस चाय से दूर हो जाएगा. 

t6scbg9
छाछ 

ऑफिस में या कहीं बाहर हों तो गैस से परेशान होते रहने के बजाय छाछ पी सकते हैं. छाछ गैस दूर करने का पुराना और असरदार नुस्खा है. इससे पेट की गैस ही नहीं बल्कि ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'गदर' की स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com