
नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने GQ मैगजीन के लिए काफी हॉट फोटोशूट करवाया है. इस मैगजीन के अगस्त इशू में नुसरत नज़र आ रही हैं. ब्लैक टू पीस से लेकर वेलवेल गोल्डन गाउन तक, पहली बार नुसरत का इतना ग्लैमरस अवतार नजर आया है. नुसरस ने फरवरी 2018 में आई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) में स्वीटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में नुसरत के किरदार को काफी पसंद किया गया. सिर्फ यही नहीं इससे पहले भी वो 'प्यार का पंचनामा' और 'आकाशवाणी' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
पहली बार मैगज़ीन कवर पर सुहाना, हॉट अंदाज देख पापा शाहरुख बोले Hello Suhana Khan!
नुसरत भरूचा ने इस मैगजीन शूट की सभी तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर डाली. इस पूरे शूट को फैशन स्टाइलिस्ट विजेंद्रा भारद्वाज ने स्टाइल किया. इनके साथ मदद की स्टाइलिस्ट तान्या वोहरा ने. ये सेक्सी-स्मोकी मेकअप दिपा वर्मा ने किया है. वहीं, इस शूट को क्लिक मशहूर फोटोग्राफर तरूण विश्वा ने किया.
जाह्नवी कपूर की पहली ग्लैमरस एंट्री, बहन सोनम कपूर को इस अंदाज में दे रही हैं टक्कर
नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरूआत डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) की फिल्म 'लव,सेक्स और धोखा' (Love Sex Aur Dhokha) से की. इसके बाद नुसरत ने प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) की, जिसके बाद वो यूथ क बीच 'बाबू' नाम से पॉपुलर हुईं. इसके बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की. नुसरस ने यश राज फिल्म की टेलेविजन सीरिज़ 'सेवन' (Seven) में भी काम किया.
साउथ एक्ट्रेस का ये Saree अवतार देख, आप भी साड़ी पहनने पर हो जाएंगी मजबूर
यहां देखिए नुसरत भरूचा के इस GQ शूट की सभी तस्वीरें.
Viral Video: पाकिस्तान के पेंटर ने गाया 'चन्ना मेरेया' गाना, सुनकर अरिजीत सिंह को भूल जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं