विज्ञापन

नाक बंद है तो एक्सपर्ट के बताए इस नुस्खे को देख लें आजमाकर, इस पोटली को सूंघने पर खुल जाएगी Blocked Nose

Blocked Nose: अगर आप भी बंद नाक की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. एक्सपर्ट का बताया आयुर्वेदिक नुस्खा बड़े ही काम का साबित होगा. 

नाक बंद है तो एक्सपर्ट के बताए इस नुस्खे को देख लें आजमाकर, इस पोटली को सूंघने पर खुल जाएगी Blocked Nose
Blocked Nose Home Remedies: इस तरह दूर हो जाएगी बंद नाक की दिक्कत. 

Healthy Tips: सर्दियों के मौसम में नाक का बंद होना आम दिक्कत है. इस मौसम में अक्सर ही सर्दी-जुकाम लग जाता है जिससे नाक बंद होने लगती है. नाक बंद (Blocked Nose) हो जाती है तो सांस लेने में दिक्कत होती है, रात को सही तरह से नींद नहीं आती और कई बार तो बंद नाक के कारण सिर में दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी नाक बंद होने की दिक्कत से परेशान रहते हैं तो यहां जानिए एक्सपर्ट इस परेशानी को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे बता रही हैं. असल में न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने इस नुस्खे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि यह उनकी नानी का सुझाया तरीका है जिससे बंद नाक तेजी से खुल जाती है. आप भी इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. 

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया किन देसी फूड्स में नहीं होता प्रोटीन, खाने पर नहीं मिलता ज्यादा पोषण

बंद नाक के आयुर्वेदिक उपाय | Blocked Nose Ayurvedic Remedies 

इस आयुर्वेदिक नुस्खे को आजमाने पर बंद नाक की दिक्कत दूर हो जाएगी. इस नुस्खे से सर्दी और जुकाम से राहत मिल जाती है. इसे आजमाने के लिए सूती कपड़े का एक छोटा टुकड़ा लें. इसमें 10 से 12 कपूर, 1 से 2 चम्मच भुनी हुई अजवाइन,  6-7 मेंथोल के टुकड़े और 5-6 बूंदे नीलगिरी के तेल की डाल लेनी है. अब इस कपड़े को बांधकर पोटली बना लें. इस पोटली को दिनभर सूंघते रहने पर बंद नाक खुल जाती है. यह रामबाण नुस्खा तैयार करना भी आसान है और इसे आजमाने में भी मुश्किल नहीं आती है. 

ये टिप्स भी आ सकते हैं काम 
  • बंद नाक को खोलने के लिए भाप ली जा सकती है. गर्म पानी की भाप लेने पर नाक में जमी गंदगी भी पिघलती है. इससे बंद नाक खुलने में असर दिखता है और नाक साफ हो जाती है. 
  • गर्म पानी से नहाने पर भी फायदा मिलता है. आप चाहे तो ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
  • पानी पीते रहें. शरीर को हाइड्रेशन मिलने पर नाक में जमा म्यूकस (Mucus) पिघलने लगता है. आप हर्बल टी और सूप वगैरह भी पी सकते हैं. 
  • रात को सिर के बल ही सोएं. इससे म्यूकस गले की तरफ आता है और नाक से हटता है. 
  • तीखा खाना खाने पर भी बंद नाक खुल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि तीखा खाना खाने पर नाक बहने लगती है जिससे बंद नाक खुलने में भी असर दिखता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com