Guava Leaves: जब सेहत के लिए सबसे अच्छे फलों की बात होती है तो अमरूद (Guava) का जिक्र जरूर आता है. अमरूद उन फलों की गिनती में भी शामिल है जिनके पत्ते भी सेहत के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं. अमरूद के पत्तों के सेवन से शरीर को फाइबर, विटामिन सी और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. इन पत्तों का असर वजन कम करने से लेकर कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में भी दिखता है. यहां जानिए अमरूद के पत्तों का कैसे सेवन किया जा सकता है और ये सेहत के लिए किन-किन तरीकों से फायदेमंद साबित होते हैं.
अब भी घर से जाने का नाम नहीं ले रही हैं चींटियां तो आजमाकर देख लें ये 5 तरीके, Ants हो जाएंगी गायब
सेहत पर अमरूद के पत्तों के फायदे | Guava Leaves Health Benefits
कॉलेस्ट्रोल होता है कमरोजाना सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने पर कॉलेस्ट्रोल कम होने में मदद मिल सकती है. ये पत्ते शरीर से गंदे कॉलेस्ट्रोल को बाहर निकाल देते हैं. इन पत्तों का नियमित सेवन किया जाए तो गंदा कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) कम होने में असर दिखने लगता है.
बाल सफेद हो गए हैं तो इन 3 में से बस एक हेयर मास्क लगाकर देख लीजिए, काले हो जाएंगे White Hair
डायबिटीज में फायदेमंदडायबिटीज के मरीज को अपने खानपान का खास ध्यान देने की जरूर होती है. इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि कुछ खाने-पीने से ब्लड शुगर जरूरत से ज्यादा घट या बढ़ ना जाए. ऐसे में अमरूद के पत्ते काम आते हैं. इन पत्तों की चाय (Guava Leaf Tea) बनाकर पी जा सकती है. कुछ अमरूद के पत्ते पानी में डालकर उबाल लें. बस तैयार है आपकी अमरूद के पत्तों की चाय. इससे ब्लड शुगर लेवल्स रेग्यूलेट होते हैं.
घटने लगता है वजनवजन घटाने (Weight Loss) में भी अमरूद के पत्ते अपना असर दिखाते हैं. इन पत्तों को खाने पर या फिर इनका पानी बनाकर पीने पर फैट बर्न होने लगता है. अमरूद के पत्तों का पानी शरीर से टॉक्सिंस निकालता है. इससे वजन भी कम होता है और शरीर फिट भी नजर आता है.
सर्दी-जुकाम में असरदारअमरूद के पत्ते सर्दी-जुकाम में असरदार होते हैं. इन पत्तों में पाए जाने वाले विटामिन सी और आयरन का मौसमी फ्लू और इंफेक्शंस को दूर करने में अच्छा असर नजर आता है. आप काढ़ा बनाने में इन पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इन पत्तों के पानी को काढ़े की तरह पी सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं