विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

बेहद स्टनिंग स्विमसूट में नज़र आईं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने निश्चित रूप से मानसून स्विमवीयर गोल्स का बार हाई कर दिया है.

बेहद स्टनिंग स्विमसूट में नज़र आईं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना शानदार लग रही हैं (Image Credit: Karishma Tanna)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Karishma Tanna certainly set the bar high for monsoon swimwear goals
For a day at the pool, Karishma wore a blue halter bikini
She paired it with matching bikini bottoms

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनके शानदार स्टाइल को खूब पसंद करते हैं और फॉलो करते हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लुक में नज़र आ रही हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि करिश्मा तन्ना का अलग ही अंदाज़ चल रहा है. एक्ट्रेस का लुक इतना स्टाइलिश हैं कि हम उनके लुक के साथ अपने वीक की शुरुआत करना चाहेंगे. इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में, करिश्मा अपने पति वरुण बंगेरा के साथ वीकेंड एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. पूल में करिश्मा ब्लू कलर की हाल्टर बिकिनी पहने हुए नज़र आ रही हैं. उन्होंने इसे मैचिंग बिकिनी बॉटम्स के साथ पेयर किया और अपने बालों को एक बन में बांध लिया. करिश्मा तन्ना ने निश्चित रूप से मानसून स्विमवीयर गोल्स का बार हाई कर दिया है.

इससे पहले करिश्मा जब वीकेंड के लिए इस्तांबुल गईं थीं, तो उनका बेहद शानदार लुक देखने को मिला था. उन्होंने एक ओवरसाइज़्ड क्रॉप्ड शर्ट पहनी थी जिसमें फ्रेंट की तरफ बटन लगे थे और इसे डेनिम कटऑफ़ के साथ पेयर किया था, जिसमें एक फ्रायड हेम था. उन्होंने अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए और अपनी प्यारी सी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया था.

करिश्मा का एक और कैजुअल चीक स्टाइल मोमेंट तब आया जब उन्होंने टोरसो पर नॉट वाली प्रिंटेड व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने वेस्ट पर टाईड डिटेल के साथ मल्टीकलर रैप स्कर्ट पहनी थी. उन्होंने इसे व्हाइट सैंडल के साथ पहना था और अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सन्गलासेस और हाथों में ब्रेसलेट पहने थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com