विज्ञापन

बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya Balkrishna ने बताया कैसे ठीक होंगे ये फोड़े

Acharya Balkrishna Tips: बालों के जड़ से टूटने या बाल उखाड़ देने पर बालतोड़ होता है और शरीर पर फोड़ा निकल जाता है. यहां जानिए बालतोड़ का देसी इलाज क्या है.

बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya Balkrishna ने बताया कैसे ठीक होंगे ये फोड़े
Baltod Ka Ilaj: जानिए किस तरह दूर होगी बालतोड़ की दिक्कत.

Baltold Home Remedies: बालतोड़ तब होता है जब त्वचा से बाल टूटता है और टूटे बाल के कारण फुंसी या फोड़ा निकल जाता है. इस बालतोड़ से असहनीय दर्द होने लगता है. बालतोड़ (Baltod) शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता  है. ऐसे में इस बालतोड़ से छुटकारा पाना जरूरी होता है. बालतोड़ के चलते हुआ फोड़ा बेहद मोटा होता है, इसमें पस भरी होती है और यह कई बार कच्चा होता है और धीरे-धीरे पकता है. ऐसे में दर्द से कराहते रहने के बजाय आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) की सलाह मानी जा सकती है. आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि किस तरह से बालतोड़, फोड़े और फुंसियों से छुटकारा पाया जा सकता है. आप भी आजमा सकते हैं ये नुस्खे.

PM Modi ने बताया कैसे कम होगा मोटापा, कहा इस छोटे से बदलाव से बदल जाएगी शरीर की काया

बालतोड़ का इलाज कैसे करें | Baaltod Ka Ilaj

शरीर में कहीं भी फोड़ा निकले तो उसपर करी पत्ता लगाया जा सकता है. करी पत्ते (Curry Leaves) को पीसकर पेस्ट बनाएं. इस तैयार पेस्ट को बालतोड़ वाली फुंसियों पर लगाएं. कुछ ही समय में फुंसियां ठीक हो जाएंगी. करी पत्ते का रस घाव भरने में भी मदद करता है. अगर फुंसी पक गई है और सूख ना रही हो तो करी पत्ते का रस लगाया जा सकता है. करी पत्ते के पानी को उबालकर और इस पानी से फुंसियों को धोकर भी आराम पाया जा सकता है.

ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम

हल्दी का लेप - औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का लेप बालतोड़ प्रभावित हिस्से पर लगाया जाए तो फोड़ा ठीक हो जाता है. इसके लिए हल्दी पाउडर में थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर घाव पर लगा लें. फोड़ा भरने लगता है.

कच्ची हल्दी का रस - बालतोड़ से छुटकारा दिला सकता है कच्ची हल्दी का रस. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है, बालतोड़ ठीक करता है और दर्द से राहत दिलाता है.

नीम का लेप - नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. नीम के रस (Neem Juice) को बालतोड़ पर लगाने से दिक्कत कम हो जाती है. अगर आपको बालतोड़ हो गया है तो उसपर नीम का रस या फिर नीम का पेस्ट लेप की तरह बालतोड़ पर लगा लें. इसे एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. एक दिन में बालतोड़ ठीक हो सकता है. इसे सुबह और शाम लगाएं. अगर खुजली हो तो एलोवेरा जैल लगा लें.

अरंडी का तेल - बालतोड़ पर अरंडी का तेल लगया जाए तो यह फोड़ा भर सकता है. इसे बालतोड़ पर लगाया जाए तो इसके एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण को रोकते हैं. दिन में 2 से 3 बार अरंडी के तेल को रूई में मिलाकर घाव पर लगाया जा सकता है.

प्याज का रस - प्याज का रस बालतोड़ पल लगाया जाए तो बालतोड़ ठीक हो सकता है. प्याज के रस को कुछ देर के लिए बालतोड़ पर लगाने से फायदा मिलता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com