विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

समर में ऐसे रखें अपनी ऑयली स्किन का ध्यान

आइए आपको बताते है कि समर में ऑयली स्किन का ध्यान कैसे रखा जाए.

समर में ऐसे रखें अपनी ऑयली स्किन का ध्यान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
5 Ways To Take Care Of Oily Skin In Summers
Here is how to control oily skin from becoming oiler in the summers
Skincare for summers

गर्मियां अपने साथ हीट,लू और चिपचिपा पसीना साथ ले कर आती है. समर सीजन हमेशा से हर किसी की स्किन को ऑयली बना देती है. ह्यूमिड होने के कारण स्किन पर चिपचिपाहट और एक्स्ट्रा ऑयल आना शुरू हो जाता है. गर्मियों में हीट के कारण सीबेकस ग्लैंड और ज्यादा ऑयल छोड़ना शुरू कर देता है. अब इससे चेहरा एक्स्ट्रा ऑयल और एक्ने से भरने लगता है. यही-नहीं लगातार पसीना और सीबम मिलकर आपकी स्किन पर बुरा असर भी डालता है. ऐसे में आपको अपनी स्किन का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपके लिए समर में ऑयली स्किन का ध्यान रखने की कुछ ट्रिक्स और टिप्स की एक स्पेशल लिस्ट चाहिए.

pi377n18

5 तरीके जो आपकी स्किन को ऑयली होने से बचाएगा

1. लाइट मॉइस्चराइज़र करें अप्लाई

चाहे आपको स्किन एक्स्ट्रा ऑयल छोड़ती है लेकिन आपको अपनी स्किन की नमी बरक़रार रखने के लिए लाइट मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ग्रीसी या ऑयल वाले  मॉइस्चराइज़र की जगह लाइट मॉइस्चराइज़र का चयन करें.

2. ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल

ब्लॉटिंग पेपर समर सीजन में किसी स्किन के रक्षक से कम नहीं है. आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं. जब भी यह लगे कि आपकी स्किन थोड़ी-सी भी ऑयली हो रही है तो ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें. यह आपकी स्किन का चिपचिपापन भी दूर करने में मदद करेगा.

3. टोनर है जरूरी

अपने मेकअप रूटीन में टोनर लगाने का स्टेप कभी भी स्किप न करें. टोनर आपकी स्किन को सूथ करने में मदद करते है. यह आपकी स्किन के ऑयल प्रोडक्शन को भी कम करने में हेल्प करते है. टोनर एक्स्ट्रा तेल साफ़ कर आपकी स्किन को साफ़ कर पोर्स को भी क्लीन करने के काम आते है.

4. फेस मास्क का इस्तेमाल

देखिए,बाज़ार से भी आप फेस मास्क लाकर आपकी स्किन पर लगा सकती हैं.लेकिन, नेचुरल फेस मास्क जैसे-मुल्तानी मिट्टी ,चंदन और नीम फेस पैक आपके चेहरे से ऑयल का सफाया करने में ज्यादा कारगर रहेंगे.

5. ज्यादा फेस धोना भी है नुकसानदायक

हर स्किन का अपना एक फंडा होता है जो अलग-अलग रिएक्शन देता है. जब आप बार-बार अपना फेस धोते हैं तो आपकी स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे  में बॉडी को यह सिग्नल जाता है कि दोबारा ऑयल सिक्रीट करना होगा. फिर बार-बार फेस वॉश करने से स्किन ऑयल भी ज्यादा छोड़ना शुरू कर देती है.

यह तो कुछ बेसिक टिप्स और ट्रिक्स थे जो आपकी ऑयली स्किन की देखभाल करने में मदद करेगा. लेकिन, आप अलग टेक्निक्स को इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डर्मेटोलॉजिस्ट को भी कंसल्ट कर सकती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com