विज्ञापन

डॉक्टर ने बताए 5 स्मार्ट पैरेंटिंग हैक्स, बच्चे की परवरिश होगी बेहतर, सभी बिता पाएंगे अच्छा फैमिली टाइम

Smart Parenting Hacks: अक्सर ही पैरेंट्स अपने जीवन में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि बच्चे को वो फैमिली टाइम नहीं दे पाते जो वो डिजर्व करता है. ऐसे में आप ये गलतियां ना करें और डॉक्टर से जानें बच्चे की परवरिश से जुड़े कुछ हैक्स. 

डॉक्टर ने बताए 5 स्मार्ट पैरेंटिंग हैक्स, बच्चे की परवरिश होगी बेहतर, सभी बिता पाएंगे अच्छा फैमिली टाइम
Parenting Advice: डॉक्टर से जानिए बच्चे की पैरेंटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी बातें. 

Parenting Tips: बचपन में जो कुछ बच्चे देखते-सुनते हैं वही उनके आने वाले भविष्य की नींव रखता है. बड़े होकर बच्चे की आदतें और व्यवहार कैसा होगा यह कई हद तक उसकी परवरिश पर निर्भर करता है. ऐसे में पैरेंट्स को इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है कि वे बच्चे को कैसा वातावरण दे रहे हैं. अगर पैरेंट्स बच्चे को अपना समय नहीं देंगे तो बच्चे का अकेलापन गहराने लगेगा. वहीं, पैरेंट्स अगर शुरुआत से ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो बच्चे का आने वाला भविष्य संवर सकता है. इसी बारे में बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर रवि मलिक. डॉ. रवि मलिक एमडी पीडियाट्रिशियन (Pediatrician) हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर ही ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं जिनमें वे बच्चों की सेहत और परवरिश से जुड़े टिप्स बताते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में डॉ. मलिक ने स्मार्ट पैरेंटिंग हैक्स शेयर किए हैं. 

पिता से बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे, ऐसे में पिता की यह एक गलती बिगाड़ सकती है बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य, पैरेंटिंग कोच ने दी सलाह

डॉक्टर ने बताए स्मार्ट पैरेंटिंग हैक्स । Smart Parenting Hacks By Doctor 

फैमिली टाइम में करें ये काम 

डॉक्टर की सभी पैरेंट्स को सलाह है कि फैमिली टाइम (Family Time) में बच्चों के साथ टीवी देखने के बजाए आप उनके साथ बोर्ड गेम्स जैसे लूडो या शतरंज खेल सकते हैं. फैमिली बोंडिंग के लिए गेम्स खेलना ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे जो आपसी नोंक-झोंक होती है वो भी सभी को एकदूसरे से करीब लाती है और ठहाके की वजह बनती है सो अलग. 

आउटडोर गेम्स के लिए ले जाएं 

बच्चे को अपनी निगरानी में आउटडोर गेम्स खेलने के लिए लेकर जाएं. उसे रोक-टोक करके घर में ही ना रोकें. बाहर जाकर खेलना बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी होता है. इससे बच्चे की स्ट्रेंथ भी बढ़ती है और वो टीमवर्क के बारे में भी सीखता है. 

वॉकर का सहारा हटाएं 

बच्चे को चलने के लिए फोर्स ना करें बल्कि उसे अपनी इंडिपेंडेंट ग्रोथ लेने दें. माता-पिता (Parents) चाहते हैं कि बच्चा जल्द से जल्द चलने लगे और इसीलिए वे उसे वॉकर पकड़ा देते हैं. लेकिन, वॉकर के सहारे चलना बच्चे की प्राकृतिक ग्रोथ के लिए ठीक नहीं है. 

ABC से ज्यादा जरूरी हैं खिलौने

डॉक्टर की सलाह है कि अगर आपका बच्चा 2 साल का है या 2 साल से छोटा है तो उसे ABC सिखाना अभी जरूरी नहीं है. इस उम्र में अकेडमिक ज्ञान से ज्यादा जरूरी है उसे अपने आसपास की चीजों की समझ. इसके लिए आप उसे अलग-अलग तरह के खिलौने लाकर दे सकते हैं या तस्वीरें पहचानना सिखा सकते हैं. 

ना दें पुलिस की धमकी 

अक्सर ही पैरेंट्स बच्चे को डराने के लिए या कोई काम करवाने के लिए उसे पुलिस की धमकी देने लगते हैं. डॉक्टर की सलाह है कि पैरेंट्स को ऐसा नहीं करना चाहिए. बच्चे को डराने या धमकाने के बजाय पैरेंट्स को बच्चे को समझाना जरूरी है कि कोई काम किस तरह या क्यों करना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com