
जब स्किन केयर की बात आती है, तो इसमें कभी देरी नहीं करनी चाहिए. किशोरावस्था में हार्मोनल स्तर पर काफी बदलाव होते हैं जो स्किन पर भी नजर आने लगते हैं. ऐसे में स्किन पर एक्स्ट्रा ध्यान देने की जरूरत होती है. टीनएजर्स इन 5 प्रोडक्ट्स को ट्राई कर सकते हैं.
स्किन के लिए कॉफी है फायदेमंद, ला सकती है खोया ग्लो वापस
1. सनस्क्रीन
यह एक स्किन केयर प्रोडक्ट है जो उम्र या लिंग तक ही सीमित नहीं है. सभी उम्र के व्यक्तियों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. विशेष रूप से टीनएजर्स को, क्योंकि यह सूर्य की क्षति, फोटोएजिंग और टैनिक से आपकी रक्षा करता है.
Swirlster के अनुसार: जैल, मैट फिनिश, एसपीएफ़ 50 और दोनों यूवीए और यूवीबी संरक्षण देने वाला Lotus UV Screen Matte Gel अपनाएं. यह 251 से 315 रुपए तक में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Lotus का सनस्क्रीम
ये तीन जैसमिन ऑयल आपके लिए हैं फायदेमंद
2. लिप बाम
होंठों में ग्रंथी नहीं होती, इसलिए इन्हें मॉइस्चराइज्ड रहने के लिए बाहरी सहायता की आवश्यकता होती है. लिप बाम ऐसा लें जो सूर्य की किरणों से इनकी रक्षा करें.
Swirlster के अनुसार: एसपीएफ 30 वाला Malibu Sun Stick Lip Balm अपनाएं. यह आपको 195 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Malibu का बाम
ऑरेंज पील पाउडर है काम की चीज, स्किन को देता है अद्भुत निखार
3. बीबी क्रीम
मेकअप का उपयोग करने के लिए सही उम्र क्या है, ये शायद आजकल के टीनएजर्स के लिए खास मुद्दा नहीं है. लेकिन स्पेशल फंग्शन के लिए मेकअप की बजाए BB cream अपनी स्किन पर ट्राई करें. यह ट्रेडिशनल बेस मेकअप से काफी लाइट होती है और यह आपको सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाती है.
Swirlster के अनुसार: एसपीएफ 30+ वाला Sugar Goddess Of Flawless BB Cream ट्राई करें. यह 799 रुपए में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Sugar की क्रीम
4. बॉडी लोशन
यह न भूलें कि आपकी बॉडी भी आपके फेस की तरह केयर चाहती है. बॉडी लोशन आपकी स्किन को हेल्दी और पोषित रखेगा ताकि ड्राईनेस से बचा जा सके.
Swirlster के अनुसार: Body Cupid Cherrilicious Body Lotion अपनाएं. यह 249 से 687 रुपए में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Body Cupid का लोशन
5. स्क्रब
एक्ने और बेजान त्वचा का मुख्य कारण डेड स्किन है. हर हफ्ते स्क्रबिंग आपकी कोशिकाओं में नई जान डाल सकता है. यह रोमछिद्रों को साफ़ करता है और त्वचा को फ्रेश और शाइनी कर देता है.
Swirlster के अनुसार: सॉफ्ट स्किन के लिए St. Ives Nourished & Smooth Oatmeal Scrub + Mask ट्राई करें. यह 519 से 799 रुपए में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

St. Ives का स्क्रब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं