विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

रात में इन 5 चीजों को खाकर करेंगे सोने की कोशिश तो नहीं आएगी नींद, Sleeplessness का कारण बनते हैं ये फूड्स 

Sleeplessness Causes: ऐसे बहुत से फूड्स हैं जो चैन की नींद में बाधा बनते हैं. इस चलते डिनर में इन चीजों को शामिल करने से बचना चाहिए. 

रात में इन 5 चीजों को खाकर करेंगे सोने की कोशिश तो नहीं आएगी नींद, Sleeplessness का कारण बनते हैं ये फूड्स 
Foods That Cause Sleeplessness: रात में इन चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज. 

Healthy Tips: आपने अक्सर सुना होगा कि रात के समय कॉफी के सेवन से परहेज करना चाहिए क्योंकि इसमें कैफीन होता है जो नींद खराब करता है. लेकिन, कॉफी के अलावा भी ऐसे कई फूड्स हैं जिनका सेवन नींद (Sleep) में बाधा डाल सकता है. इन फूड्स को डिनर में खाने पर नींद में कमी आती है या कहें नींद उड़ जाती है. ऐसे में आप इन चीजों को खाकर आधी रात तक करवटें ही बदलते रह जाएंगे लेकिन नींद नहीं आएगी. यहां जानिए नींद उड़ाने वाले ये कौनसे फूड्स हैं जिन्हें रात के समय खाने से खासा परहेज करना चाहिए. 

शहद को चेहरे पर लगाकर देखें इन 4 तरीकों से, निखर उठेगी त्वचा और गाल हो जाएंगे मुलायम 

नींद उड़ाने वाले फूड्स | Foods That Cause Sleeplessness 

एनर्जी ड्रिंक्स 

कार्बोनेटेड एनर्जी ड्रिंक्स या कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) रात के समय सोने से पहले पीने से परहेज करना चाहिए. इन ड्रिंक्स को पीने पर स्लीपलेसनेस ट्रिगर हो सकता है और नींद ना आने की दिक्कत होने लगती है. इसीलिए रात में कुछ ठंडा पीने का मन करे तो हर्बल आइस टी या फिर नींबू पानी वगैरह पी लें. 

बालों को सफेद करती है इस विटामिन की कमी, जानिए घर पर White Hair से छुटकारा कैसे पा सकते हैं आप 

0jvihtm8
एक्सेस फैट 

खाने की वो चीजें जिनमें जरूरत से ज्यादा सैचुरेटेड फैट हो उन्हें भी रात में नहीं खाना चाहिए. रात के समय सैचुरेटेड फैट्स के सेवन पर इंसोमनिया की दिक्कत बढ़ सकती है. इसके अलावा, नींद गहरी आ भी जाए तो बीच रात में बार-बार टूट सकती है. 

तीखा खाना 

चटपटा खाना स्वाद में लाजवाब तो लगता है लेकिन सेहत के लिए मुसीबत का सबब बनते हुए देर नहीं लगाता. रात में तीखा खाना खाने से पेट में एसिडिटी (Acidity) की दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा, जी मिचलाना, कब्ज या अपच होने की संभावना बढ़ जाती है. इन दिक्कतों के कारण नींद में कमी होने लगती है और चैन की नींद लेना मुश्किल हो जाता है. 

oj41c4cg

Photo Credit: iStock

एल्कोहल 

रात में मादक पदार्थों का सेवन भी नींद उड़ा सकता है. लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि एल्कोहल के सेवन से नींद गहरी आती है जबकि एल्कोहल का सेवन नींद उड़ाने वाला साबित होता है. इससे रात में कई बार नींद उचट जाती है और फिर देर तक नींद आने का नाम नहीं लेती. 

चीज़ 

पिज्जा, बर्गर और पास्ता में भी आजकल खूब चीज़ उड़ेलकर खाया जाता है. चीज़ खाने में जितना स्वादिष्ट होता है नींद पर उतना ही बुरा साबित होता है. क्रीमी चीज़ हार्ट रेट को बढ़ा सकता है. इससे नींद में बाधा पड़ती है. वहीं, चीज़ से भरपूर 
फूड्स में मैग्नीशियम होता है जो इंसोमनिया (Insomnia) को बढ़ाता है. इंसोमनिया नींद ना आने की बीमारी को कहते हैं. 

nlulc6vo

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com