विज्ञापन

करवा चौथ के लिए 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की फोटोज

Beautiful Mehndi Designs For Karva Chauth: यहां हम आपके लिए मेहंदी के 5 बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन्स की फोटोज लेकर आए हैं. आप इन डिजाइन्स में से किसी एक को चुनकर अपने हाथों को सुंदर सजा सकती हैं.

करवा चौथ के लिए 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की फोटोज
यहां देखें करवा चौथ के 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स

Beautiful Mehndi Designs For Karva Chauth: करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिनें पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को सज-धजकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करती हैं. इस खास मौके पर मेहंदी का अपना अलग ही महत्व है. हाथों पर सजी मेहंदी न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि शुभता और प्रेम का प्रतीक भी मानी जाती है. इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए मेहंदी के 5 बेहद खूबसूरत और यूनिक डिजाइन्स की फोटोज लेकर आए हैं. आप इन डिजाइन्स में से किसी एक को चुनकर अपने हाथों को सुंदर सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर

बाल बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया 30 दिनों में दिखने लगेगा फर्क

पारंपरिक फुल-हैंड मेहंदी डिजाइन

Latest and Breaking News on NDTV

अगर आप क्लासिक लुक पसंद करती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. इसमें पूरे हाथ पर बारीक बेलें, फूलों के पैटर्न, पत्तियां और पारंपरिक मोटिफ बनाए गए हैं. डिजाइन देखने में बहुत रिच है और खासकर ब्राइडल लुक के लिए सबसे बेस्ट है.

चांद वाला डिजाइन
Latest and Breaking News on NDTV

करवा चौथ का चांद हर महिला के लिए खास होता है, तो क्यों न उसे अपनी मेहंदी में भी जगह दी जाए? आप अपनी मेहंदी में इस तरह चांद देखती महिला को बनवा सकती हैं.

बैक हैंड डिजाइन
Latest and Breaking News on NDTV

अगर आपको हाथ के पीछे भी मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इन डिजाइन को चुन सकती हैं. 

कपल थीम मेहंदी डिजाइन
Latest and Breaking News on NDTV

आजकल कपल मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है, जिसमें दुल्हन अपने हाथों पर दूल्हा-दुल्हन की छोटी-सी आकृति या शादी का सीन बनवाती है. करवा चौथ के मौके पर आप इसमें पति-पत्नी की पूजा करते हुए आकृति या छलनी से चांद देखने का सीन भी बनवा सकती हैं.

मिनिमल डिजाइन 
Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, अगर आपको हल्की और सिंपल मेहंदी पसंद है, तो मिनिमल डिजाइन बेस्ट रहेंगे. ये डिजाइन जल्दी बन जाते हैं और बहुत ग्रेसफुल लगते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com