भारत में दुल्हन के ब्यूटी रिचुअल्स के दौरान आमतौर पर जिस उबटन का इस्तेमाल किया जाता है, वह एक आयुर्वेदिक मिश्रण होता है. प्राचीन काल से ही, उबटन का दुल्हन की लिस्ट में महत्वपूर्ण स्थान रहा है. इस फेस और बॉडी पैक में त्वचा को फायदा देने वाले कई यौगिक मिलाए जाते हैं. जिसमें केसर, चंदन पाउडर, हल्दी और जड़ी बूटियों प्रमुख हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करने और सॉफ्ट और चमकदार बनाने का काम करते हैं.
ऐसे में अपनी जिंदगी के उस अहम दिन पर सबसे खास और अलग दिखने के लिए आप नीचे दिए गए उबटन को ट्राई कर सकती हैं.
आप भी लग सकती हैं दीपिका पादुकोण की तरह, ट्राई करें ये टिप्स
1. Kama Ayurveda Ubtan Soap-Free Body Cleanser
सोप फ्री बॉडी क्लिंजर होने के साथ-साथ यह उबटन स्किन पॉलिशर के रूप में भी काम करता है. यह आपको 850 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
2. Vedantika Herbals Bridal Ubtan Scrub
एक पारंपरिक आयुर्वेदिक नुस्खे से बनाया गया यह स्क्रब स्किन के टेक्सचर में सुधार करने, डार्क स्पोर्ट्स को हल्का करने और स्किन में नेचुरल निखार लाना में मदद करता है. यह आपको 599 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
पाना चाहते हैं चमकदार त्वचा, तो काम आएंगे ये 4 क्ले मास्क
3. Svayam Natural Ubtan Scrub
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त, इस प्राकृतिक और हस्तनिर्मित स्क्रब को बेसन, केसर, चंदन, हल्दी, बादाम, मैरीगोल्ड, इलायची और जई से बनाया गया है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट, क्लीन और गहराई से पोषण देने के लिए जाना जाता है. यह आपको 520 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
चेहरे पर नहीं होंगे मुंहासे, इस्तेमाल करें ये 3 फेस पैक
4. Woods And Petals Ayurvedic Ubtan
यह बॉडी उबटन अवार्तकी, कस्तुरी मंजल (जंगली हल्दी), नीम और नारंगा (नारंगी का छिलका) जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है. यह चेहरे से डेड स्किन हटाने में काफी कारगर होता है. यह आपको 359 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
5. Rejuvenating Ubtan D Tan Scrub
यह स्क्रब स्किन के टेक्चर में सुधार करने और स्किन टेन को दूर करने में मदद करता है. आप इसे केवल दूध, पानी या दही के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं. यह बेहतरीन ऑर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है, इनता ही नहीं इसमें कैमिकल नहीं मिलाए गए हैं. यह आपको 350 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं