विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2018

शादी के दिन नहीं हटेगी आपसे किसी की नजर, अगर ट्राई करेंगी ये 5 आयुर्वेदिक बॉडी उबटन

प्राचीन काल से ही, उबटन का दुल्‍हन की लिस्‍ट में महत्वपूर्ण स्थान रहा है. इस फेस और बॉडी पैक में त्‍वचा को फायदा देने वाले कई यौगिक मिलाए जाते हैं.

शादी के दिन नहीं हटेगी आपसे किसी की नजर, अगर ट्राई करेंगी ये 5 आयुर्वेदिक बॉडी उबटन
दमकती त्‍चचा के लिए उबटन

भारत में दुल्हन के ब्‍यूटी रिचुअल्‍स के दौरान आमतौर पर जिस उबटन का इस्‍तेमाल किया जाता है, वह एक आयुर्वेदिक मिश्रण होता है. प्राचीन काल से ही, उबटन का दुल्‍हन की लिस्‍ट में महत्वपूर्ण स्थान रहा है. इस फेस और बॉडी पैक में त्‍वचा को फायदा देने वाले कई यौगिक मिलाए जाते हैं. जिसमें केसर, चंदन पाउडर, हल्दी और जड़ी बूटियों प्रमुख हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करने और सॉफ्ट और चमकदार बनाने का काम करते हैं.

ऐसे में अपनी जिंदगी के उस अहम दिन पर सबसे खास और अलग दिखने के लिए आप नीचे दिए गए उबटन को ट्राई कर सकती हैं. 

आप भी लग सकती हैं दीपिका पादुकोण की तरह, ट्राई करें ये टिप्‍स

1. Kama Ayurveda Ubtan Soap-Free Body Cleanser

सोप फ्री बॉडी क्लिंजर होने के साथ-साथ यह उबटन स्किन पॉलिशर के रूप में भी काम करता है. यह आपको 850 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें

igmjcg9

Kama Ayurveda का उबटन

2. Vedantika Herbals Bridal Ubtan Scrub

एक पारंपरिक आयुर्वेदिक नुस्‍खे से बनाया गया यह स्‍क्रब स्किन के टेक्‍सचर में सुधार करने, डार्क स्‍पोर्ट्स को हल्‍का करने और स्किन में नेचुरल निखार लाना में मदद करता है. यह आपको 599 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

okead8eg

Vedantika Herbals का उबटन

पाना चाहते हैं चमकदार त्‍वचा, तो काम आएंगे ये 4 क्‍ले मास्‍क

3. Svayam Natural Ubtan Scrub

सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त, इस प्राकृतिक और हस्तनिर्मित स्क्रब को बेसन, केसर, चंदन, हल्दी, बादाम, मैरीगोल्ड, इलायची और जई से बनाया गया है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट, क्लीन और गहराई से पोषण देने के लिए जाना जाता है. यह आपको 520 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

gfguc3j8

Svayam Natural का उबटन

चेहरे पर नहीं होंगे मुंहासे, इस्तेमाल करें ये 3 फेस पैक

4. Woods And Petals Ayurvedic Ubtan

यह बॉडी उबटन अवार्तकी, कस्तुरी मंजल (जंगली हल्दी), नीम और नारंगा (नारंगी का छिलका) जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है. यह चेहरे से डेड स्किन हटाने में काफी कारगर होता है.  यह आपको 359 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

84ejralg

Woods And Petals का उबटन

5. Rejuvenating Ubtan D Tan Scrub

यह स्क्रब स्किन के टेक्‍चर में सुधार करने और स्किन टेन को दूर करने में मदद करता है. आप इसे केवल दूध, पानी या दही के साथ मिक्‍स करके अपने चेहरे पर अप्‍लाई कर सकते हैं. यह बेहतरीन ऑर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है, इनता ही नहीं इसमें कैमिकल नहीं मिलाए गए हैं. यह आपको 350 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

l5h6o1hg

Rejuvenating उबटन

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com