विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

फटे होंठों को मुलायम बनाता है यह 30 सैकंड का लिप केयर रूटीन, रसोई की चीजें आती हैं काम

Chapped Lips Home Remedies: सर्दियों की शुष्क हवाओं ने आपके होंठों की खूबसूरती छीन ली है तो यहां बताया लिप केयर रूटीन देख लीजिए आजमाकर. गुलाब जैसे दिखने लगेंगे होंठ. 

फटे होंठों को मुलायम बनाता है यह 30 सैकंड का लिप केयर रूटीन, रसोई की चीजें आती हैं काम
Cracked Lips Home Remedies: रूखे-सूखे होंठ इस ट्रिक से हो जाएंगे मुलायम. 

Lip Care: मौसम ठंड का होता है तो हवाएं भी ठंडी और शुष्क चलने लगती हैं. सर्दियों में स्किन पर बुरा असर पड़ता है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं होंठ क्योंकि होंठों की त्वचा शरीर की बाकी त्वचा से ज्यादा नाजुक होती है. होंठ इस मौसम में कटना, फटना और रूखे (Dry Lips) होना शुरू हो जाते हैं और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती खोने लगते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह सिर्फ 30 सैकंड के लिप केयर रूटीन से आप होंठों को उनकी खूबसूरती लौटा सकते हैं. इस 30 सैकंड के रूटीन के लिए रसोई की ही कुछ चीजें आपके काम आएंगी. 

Constipation Remedies: रात में खाकर सोएंगे यह चीज तो अगली सुबह नहीं होगी कब्ज, पेट तुरंत हो जाएगा साफ

कटे फटे होंठों के घरेलू उपाय | Chapped Lips Home Remedies 

30  सैकंड रूटीन 

इस 30 सैंकड रूटीन के लिए सबसे पहले अपने कटे-फटे होंठों पर नारियल का तेल लगाएं. अब रूई का टुक़ड़ा लें और उसमें हल्का शहद और चीनी डालें. इस टुकड़े को होंठों पर मलें और फिर पानी से होंठ धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह होंठों को एक्सफोलिएट करने पर होंठों की डेड स्किन सेल्स हट जाती है और होंठ मुलायम बनते हैं. 

लटों को लंबा बनाना चाहती हैं तो सरसो के तेल में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, कमर तक लहराएंगे बाल

गुलाब की पंखुड़ियां 

गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर एक से दो घंटे तक रखें. इसके बाद इस मिश्रण को पीसकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को होंठों पर मल लें. कटे-फटे होंठों (Cracked Lips) की दिक्कत कम होती है. 

एलोवेरा 

ताजा एलोवेरा को फ्रिज में रखें. इस एलोवेरा जैल को होंठों पर मलें और 10 मिनट बाद होंठ धोकर साफ कर लें. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को सूदिंग गुण देते हैं. इससे होंठों पर होने वाली जलन भी कम होती है और खुरदुरापन भी दूर होता है. 

नारियल का तेल

2 से 3 नारियल के तेल (Coconut Oil) की बूंदे लें और उसमें 2 बूंदे ही टी ट्री ऑयल की मिला लें. दोनों तेलों को मिक्स करके होंठों पर लगाएं और फिर धोकर हटा लें. होंठ मुलायम बनेंगे. नारियल का तेल सुबह और शाम सादा भी होंठों पर लगा सकते हैं. इसे उंगलियों से मलकर लगाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com