
Job alert : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 167 पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 4 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 1 अक्तूबर 2025 तक चलेगा.
RCF Sports Quota Bharti 2025 : स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए रेलवे में नौकरी का गोल्डेन चांस, यहां जानिए सेलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान पुलिस वैकेंसी डिटेल्स
कुल 167 पदों में से 154 पद सामान्य वर्ग के लिए और 13 पद कांस्टेबल (पुलिस दूर संचार) के लिए है. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है.
ईस्टर्न रेलवे भर्ती डिटेल
वहीं, ईस्टर्न रेलवे में भी स्पोर्ट्स कोटा के लिए भर्ती निकली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत ग्रुप सी और डी के 50 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें से 17 पद ग्रुप सी और 33 ग्रुप डी के लिए है. इस भर्ती के लिए आवेदन 10 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगा.
ऐसे में उम्मीदवार रेलवे भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 9 अक्तूबर 2025 है. इस पद के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं