विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

RRB ALP Result 2018 Live Updates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result 2018) जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (RRB ALP, Technician Result) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. पहले स्टेज की सीबीटी के रिजल्ट का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा अगस्त और सितंबर के महीने में आयोजित की गई थी. पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दूसरे स्टेज की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज की सीबीटी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा.

 

RRB ALP Result 2018: एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट आज

 

RRB Websites पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in), RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), RRB Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in), RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in), RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in), RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in), RRB Allahabad (rrbald.gov.in), RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in), RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)

 

21 जनवरी से होगी दूसरे स्टेज की सीबीटी
दूसरे स्टेज की सीबीटी अब 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज की सीबीटी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा.

 

RRB ALP Result 2018 Live Updates

आरआरबी ने ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result 2018) जारी कर दिया है.

रिजल्ट घोषित होने में देरी हो रही है. अभी भी घोषित हो सकता है.
तकनीकी खराबी के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है. किसी भी वक्त घोषित किया जा सकता है.
रिवाइस्ड लिस्ट 3 बजे और स्कोर्स शाम 6 बजे जारी कर दिया जाएगा.

RRB ALP & Technician की परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हुई थी. कुछ ही मिनटों में रिजल्ट आने वाला है.
एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट 3 बजे घोषित किया जाएगा.
47 लाख में से 36 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. 36 लाख में जो पास होगा, उसको दूसरी स्टेज की परीक्षा देनी होगी.
उम्मीदवार www.indianrail.gov.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कुछ देर में रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा.
परीक्षा को देश के अलग- अलग शहरों जैसे मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, चंडीगढ़, अजमेर, इलाहाबद के साथ और भी कई शहरों में आयोजित कराया गया था.
तकनीकी खराबी होने के कारण रिजल्ट में देरी, खबरों के मुताबिक, 3 बजे के बाद रिजल्ट घोषित हो सकता है. 
खबरों के मुताबिक, RRB ALP Result दोपहर में जारी कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 
एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. 
Second Stage CBT एग्जाम में पार्ट ए और बी होगा. यह एक क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम है जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
RRB ALP, Technician Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: उम्मीदवारों अपना रिजल्ट (RRB ALP Revised Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
RRB ALP & Technician पदों की भर्ती परीक्षा की फीस उम्मीदवारों को रिफंड कर रहा है. अभी तक रिफंड नहीं हुई है. फीस रिफंड वाला लिंक सिर्फ 25 दिसंबर तक होगा. ऐसे में जल्द ये काम निपटा लें.
दूसरे स्टेज की सीबीटी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. 
दूसरे स्टेज की सीबीटी अब 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टेज 2 रिजल्ट के एडमिट कार्ड भी घोषित कर दिए जाएंगे. 
RRB ALP results आज रिवाइज्ड रिजल्ट आना वाला है. लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं आया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
UP Police Constable Admit Card 2024: 30 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, सिपाही के 60 हजार से अधिक पद
RRB ALP, Technician Result 2018 Live Updates: ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UPSC ने स्पेशलिस्ट पदों पर निकाली भर्ती, 40 साल तक वाले योग्य, पद और योग्यता देखें
Next Article
UPSC ने स्पेशलिस्ट पदों पर निकाली भर्ती, 40 साल तक वाले योग्य, पद और योग्यता देखें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;