KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आजनई दिल्ली: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की टीजीटी (TGT) , पीजीटी (PGT) समेत अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक (teaching) और गैर शैक्षणिक (non-teaching) के कुल 13,404 पदों को भरा जाना है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज यानी 26 दिसंबर को 23.59 बजे तक भरे जाएंगे. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने केवी (KV) की इस बड़ी भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. केवी भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 5 दिसंबर 2022 से भरे जा रहे हैं. यह भी पढ़ेंKVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय में PGT और TGT पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारीKVS Recruitment 2022: केवी भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए परीक्षा 7 फरवरी से शुरूKVS Exam Date 2023: केंद्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT परीक्षा की तिथियां जारी, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद Kendriya Vidyalaya (KVS) Recruitment Notification: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Kendriya Vidyalaya (KVS) Recruitment Notification: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें KVS Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरणअसिस्टेंट कमिशनरः 52 पदप्रिंसिपलः 239 पदवाइस प्रिंसिपल: 203 पदस्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) : 1409 पदप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): 3176 पदप्राथमिक शिक्षक (पीआरटी): 6414 पदपीआरटी (संगीत): 303 पदलाइब्रेरियन: 355 पदवित्त अधिकारी : 6 पदअसिस्टेंट इंजीनियर(सिविल): 2 पदअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ): 156 पदसीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी): 322 पदजूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 702 पदहिन्दी ट्रांसलेटर : 11 पदस्टेनोग्राफर ग्रेड- II:54 पदKVS Recruitment 2022: केवी की 13 हजार से अधिक भर्तियों के लिए जारी हुआ KVS Mock Test LinkKVS Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों तरह के पदों पर भर्तियां की जानी है, ऐसे में दोनों तरह के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं. शैक्षणिक पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ सीटीईटी परीक्षा पास होनी जरूरी है. वहीं गैर शैक्षणिक पदों के लिए 12वीं से मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद से बजेंगे 'अलार्म'KVS Recruitment 2022: आयु सीमाकेवी के पीजीटी शिक्षकों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए अधिकतम उम्र 35 साल और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल का होना जरूरी है. CTET Admit Card 2022: जारी हुआ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड, Direct Link से डाउनलोड करेंKVS Recruitment 2022: आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. KVS Recruitment 2022: चयन प्रक्रियाListen to the latest songs, only on JioSaavn.comकेवी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में कहीं भी हो सकती है. KVSKVS Recruitment 2022Recruitment 2022 Last Date Todaykvs apply onlineटिप्पणियांBPSC Bihar TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर में, जानें तारीखBPSC Bihar TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर में, जानें तारीखअन्य खबरेंसरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेहंदी और डाई लगाने की जरूरतबिना चश्मे के नहीं दिखता साफ तो 1 महीने तक खा लीजिए ये 7 चीजें, सालों से लगे चश्मे को उतरने में नहीं लगेगी देर'तारा सिंह' ने पठान और जवान को चटाई धूल, गदर 2 बनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मGadar 2 Box Office Collection Day 49: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है गदर 2, 49वें दिन बना डाला ये रिकॉर्ड हंसते हुए झलकता है दांतों का पीलापन, तो इस फल के छिलके को 4 मिनट रगड़ें, सात दिन में सफेद हो जाएंगे दांत