KVS Recruitment 2022: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों (केंद्रीय विद्यालयों) में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के कुल 13404 पदों पर भर्तियां होनी है. केवी की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आगामी कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक (mock test link) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने केवी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर मॉक टेस्ट लिंक चेक कर सकते हैं. मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार अभ्यास कर सकते हैं.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि यह लिंक केवल आगामी भर्ती परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लुक और फील के लिए है. प्रश्नों की संख्या, और परीक्षा की अवधि केवल एक नमूना है जिसका वास्तविक परीक्षा से कोई सरोकार नहीं है. केवीएस में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद से बजेंगे 'अलार्म'
केन्द्रीय विद्यालय (KVS) भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरूः 5 दिसंबर 2022 को सुबह 10.00 बजे से
ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 दिसंबर 2022 को रात 23.59 बजे तक
लिखित परीक्षा की तिथि (अस्थायी): केवीएस वेबसाइट पर जारी होगी
केन्द्रीय विद्यालय (KVS) चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और क्लास डेमो/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
केवीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन का कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं