विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022: एमटीएस और अन्य पदों के लिए 458 रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन

इंडियन आर्मी एएससी सेंटर 458 रिक्तियों पर कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस, ईबीआर, बार्बर, कैंप गार्ड, स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, फायर फिटर, सिविलियन मोटर ड्राइवर और क्लीनर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू.

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022: एमटीएस और अन्य पदों के लिए 458 रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन
एमटीएस और अन्य पदों के लिए 458 रिक्तियां, अभी आवेदन करें

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022: प्रेसिडिंग ऑफिसर, नागरिक सीधी भर्ती बोर्ड (Civilian Direct Recruitment Board), सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) ने कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस (चौकीदार), टिन स्मिथ, ईबीआर, नाई, कैंप गार्ड, एमटीएस (माली), एमटीएस (मैसेंजर/रेनो ऑपरेटर), स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, फायर फिटर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, और क्लीनर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 25 जून 2022 से शुरू की गई है, जारी होने के 21 दिनों तक ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022 Notification: यहाँ देखें

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) 

आवेदन की अंतिम तारीख - विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन (15 जुलाई 2022) तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. चयन प्रक्रिया स्किल /फिजिकल /प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यदि आवश्यकता पड़ी तो लिखित परीक्षा भी ली जाएगी. 
  2. उम्मीदवारों के चयन के लिए एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन 

Agniveer Recruitment 2022: Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स में अग्निनवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने का तरीका और लास्ट डेट जानें 

'अग्निवीर' की 6 कैटगरी के लिए निकला नोटिफिकेशन, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाय, जानें- पूरी डिटेल्स

Indian Army ASC Centre Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन पत्र नीचे बताए गए पते पर भेज सकते हैं. 

  • पता: The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (South) – 2 ATC, Agram Post, Bangalore -07

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com