Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर भर्ती निकाली है. नेवल डॉकयार्ड, मुंबई (Naval Dockyard, Mumbai) ने आईटीआई पास (ITI qualified) या फ्रेशर (fresher) पुरुष और महिला उम्मीदवारों से अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship training) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवारों को इस वेबसाइट https://dasapprenticembi.recttindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ये भर्तियां विभिन्न ट्रेडर्स के लिए की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
Indian Navy Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Indian Navy Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्रेड्स के आधार पर रिक्तियां
इलेक्ट्रीशियनः 49 पद
इलेक्ट्रोप्लेटरः 1 पद
मरीन इंजन फिटरः 36 पद
फाउंड्री मैनः 2 पद
पैटर्न मेकरः 2 पद
मेकेनिक डीजलः 39 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिकः 8 पद
मशीनिस्टः 15 पद
मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंसः 15 पद
पेंटर (Gen): 11 पद
शीट मेटल वर्कर: 3 पद
पाइप फिटरः 22 पद
मेकेनिक आरईएफ एंड एसीः 8 पद
टेलर (जनरल): 4 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): 23 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिकः 28 पद
शिपराइट वुडः 21 पद
फिटरः 5 पद
मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टरः 8 पद
आई एंड सीटीएसएम: 3 पद
शिपराइट स्टील: 20 पद
रिगर: 14 पद
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 1 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो. साथ ही संबंधित ट्रेड में 65 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण हो. ये भी पढ़ें ः SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने 70 हजार भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया
फिजिकल स्टैंडर्ड (Minimum Physical Standards)
ऊंचाई 150 सेंटीमीटर, वजन 45 किलो से कम नहीं, छाती फुलाने पर 5 सेंटीमीटर से कम नहीं फुलना चाहिए. आई साइटः 6/6 से 6/9
आयु सीमा (Age Limit)
01 अगस्त 2001 से 31 अक्टूबर 2008 के बीच जन्मे हों.
वेतन (Salary)
प्रशिक्षण के पहले वर्ष के दौरान - आईटीआई पास के लिए 7000/- रुपये प्रति माह और फ्रेशर के लिए 6000/- रुपये मिलेंग. वहीं प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष में 10% की वृद्धि के साथ वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन मुंबई में 22 अगस्त को किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में प्रश्न जनरल साइंस, जनरल नॉलेज और मैथमेटिक्स विषय से होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
नेवल डॉकयार्ड, मुंबई की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन इस वेबसाइट https://dasapprenticembi.recttindia.in पर जाकर करें. ऑनलाइन आवेदन लिंक रोजगार समाचार में अधिसूचना के प्रकाशन के तीसरे दिन सुबह 10 बजे से एक्टिव हो जाएगा और रोजगार समाचार में प्रकाशन की तारीख के 21 दिन बाद तक एक्टिव रहेगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
ई-मेल: navaldockmumbai2@gmail.com
हेल्पडेस्क नंबरः 033-24140047
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरूः 21 जून 2022 सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 जुलाई 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं