विज्ञापन

25% प्रोफेशनल स्किल न होने के कारण भविष्य को लेकर आशंकित, वहीं 60% लोग चाहते हैं इंडस्ट्री बदलना: रिपोर्ट

लिंक्डइन रिसर्च बताती है कि 25 प्रतिशत पेशेवर आवश्यक स्किल न होने के कारण भविष्य को लेकर आशंकित है. वहीं 60 प्रतिशत इंडस्ट्री बदलने के लिए तैयार हैं तो 39 प्रतिशत नई स्किल सीखने की योजना बना रहे हैं.

25% प्रोफेशनल स्किल न होने के कारण भविष्य को लेकर आशंकित, वहीं 60% लोग चाहते हैं इंडस्ट्री बदलना: रिपोर्ट
25 प्रतिशत प्रोफेशनल स्किल न होने के कारण भविष्य को लेकर आशंकित
Education Result
नई दिल्ली:

भारतीय उद्योग जगत एक फंडामेंटल स्किल रीसेट दौर से गुजर रहा है, यह दावा एक लेटेस्ट रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां पांच सबसे तेजी से बढ़ते स्किल क्रिएटिविटी और इनोवेशन, कोड रिव्यू, प्रॉब्लम सॉल्विंग, प्री-स्क्रिनिंग और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग को भर्ती में अहमियत दे रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक 2030 तक ये बदलाव दिखेगा. ज्यादातर नौकरियों में जो स्किल्स (आज की तारीख) डिमांड में हैं उनमें करीब 64 प्रतिशत परिवर्तन आएगा.

UPSC IES/ISS 2025 परीक्षा के लिए रीजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, कई नाम शामिल, खारिज का दिया ये कारण 

लिंक्डइन रिसर्च बताती है कि 25 प्रतिशत पेशेवर आवश्यक स्किल न होने के कारण भविष्य को लेकर आशंकित है. वहीं 60 प्रतिशत इंडस्ट्री बदलने के लिए तैयार हैं तो 39 प्रतिशत नई स्किल सीखने की योजना बना रहे हैं. दूसरी ओर, भारत में 69 प्रतिशत रिक्रूटर स्किल-मिसमैच की रिपोर्ट करते हैं. उनका कहना है कि मौजूदा कौशल और कंपनियों की जरूरत अलग-अलग है, इनमें मेल नहीं है.

India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग भर्ती के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, 21, 413 पदों पर भर्तियां, Direct Link Here

क्रिएटिविटी और इनोवेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग की डिमांड

क्रिएटिविटी और इनोवेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग और स्ट्रैटिजिक थिंकिंग को लेकर मांग बढ़ रही है. यह मांग न केवल पारंपरिक रूप से क्रिएटिव फील्ड जैसे आर्ट्स, डिजाइन और मार्केटिंग के लिए बढ़ रही है बल्कि बिजनेस डेवलपमेंट और एजुकेशन के लिए भी बढ़ रही है. इसी तरह, कम्युनिकेशन स्किल भी अब पीपल-सेंट्रिक रोल जैसे सेल्स और एचआर तक सीमित न रहकर आईटी, कंसल्टिंग और फाइनेंस के लिए भी जरूरी हो गई है.

एआई के साथ तालमेल 

आज के परिदृश्य में एआई के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता एक मुख्य आधार है. भारत में 95 प्रतिशत सी-सूट लीडर ट्रडिशनल एक्सपीरियंस पर एआई स्किल को प्राथमिकता देते हैं. नौकरी आवेदकों के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल, एआई साक्षरता और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग स्किल प्रमुख अंतर बन रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये स्किल पारंपरिक रूप से आईटी से जुड़े रहे हैं, लेकिन शिक्षा और मार्केटिंग में उनकी बढ़ती महत्ता जॉब फंग्शन में एआई और टेक फ्लूएंसी की बढ़ती भूमिका को उजागर करती है.

Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस कांस्टेबल की 19838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

'कस्टमर इंगेजमेंट' एक महत्वपूर्ण स्किल

जैसे-जैसे कंपनियां व्यवसाय विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं, मजबूत ग्राहक संबंध पहली प्राथमिकता बने रहते हैं. 'कस्टमर इंगेजमेंट' एक महत्वपूर्ण स्किल है, जिसमें बिक्री, व्यवसाय विकास और मार्केटिंग कार्यों में ग्राहक संतोष पर जोर दिया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जो 'पेशेवर' व्यवसायों को स्थायी ग्राहक संबंध और वफादारी बनाने में मदद कर सकते हैं, उन्हें लाभ होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: