विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

क्यों एपीजे अब्दुल कलाम ने साल 2014 में RSS की सभा को नहीं किया था संबोधित ?

एपीजे अब्दुल कलाम की आज 91वीं जयंती है. वे एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक थे, जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. उन्हें व्यापक रूप से 'पीपुल्स प्रेसिडेंट' माना जाता था. 

क्यों एपीजे अब्दुल कलाम ने साल 2014 में RSS की सभा को नहीं किया था संबोधित ?
अपने कुछ दोस्तों से मिले इनपुट और सलाह के परिणामस्वरूप, कलाम ने अपना विचार बदल दिया.
नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी, क्योंकि दोस्तों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि उन्हें "आरएसएस सहानुभूति" के रूप में लेबल किया जाएगा. ये दावा एक नई किताब "कलाम: द अनटोल्ड स्टोरी" में किया गया है.

कलाम के निजी सचिव आरके प्रसाद द्वारा लिखी गई पुस्तक में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति कलाम द्वारा इस यात्रा पर फ्लिप-फ्लॉप ने "आरएसएस नेतृत्व को नाराज़ कर दिया" क्योंकि उन्होंने व्यवस्था की थी और उनकी यात्रा के प्रचार के लिए योजना बनाई थी. 

कलाम ने आखिरकार आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया और उस तारीख के एक महीने बाद एक आंतरिक प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित किया जिस पर उन्होंने शुरू में सहमति व्यक्त की थी. हालांकि, संगठन के शीर्ष अधिकारियों में से कोई भी उस कार्यक्रम में नहीं आया.

बता दें कि कलाम की आज 91वीं जयंती है. वे एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक थे, जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. उन्हें व्यापक रूप से 'पीपुल्स प्रेसिडेंट' माना जाता था. 

प्रसाद जिन्होंने 1995 से कलाम के साथ काम किया, जब वे 2015 में अपनी मृत्यु तक तत्कालीन रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार थे ने लिखा, " मई 2014 में, हमारे कार्यालय को आरएसएस के महासचिव राम माधव से निमंत्रण मिला. वे चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में एक प्रशिक्षण शिविर में युवा आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करें."

उन्होंने कहा, " शिविर 12 जून को समाप्त होता, और वे चाहते थे कि कलाम उससे पहले उनके लिए सुविधाजनक तारीख पर वहां जाएं. राम माधव ने बाद में कलाम से मुलाकात की, और यह निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस मुख्यालय में कार्यक्रम में भाग लेंगे." 

हालांकि, अपने कुछ दोस्तों से मिले इनपुट और सलाह के परिणामस्वरूप, कलाम ने अपना विचार बदल दिया. 
प्रसाद के अनुसार, उन्हें उनके द्वारा चेतावनी दी गई थी कि आरएसएस मुख्यालय की यात्रा पर उन्हें "आरएसएस हमदर्द" के रूप में लेबल किया जाएगा और "संगठन द्वारा उनके नाम का संभावित दुरुपयोग किया जाएगा".

यह भी पढ़ें -
-- गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे
-- उन्होंने सही बोला है...' : PM मोदी पर JDU अध्यक्ष के हमले को मिला तेजस्वी यादव का समर्थन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: