विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2024

VIDEO : बीच समंदर जहाज पर बीमार पड़ गया चीनी नाविक, भारतीय नेवी के 'Sea King' ने ऐसे किया रेस्क्यू

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में भारतीय नौसेना के हवाई परिसर आईएनएस शिकरा से सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर एक सी-किंग हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया.

VIDEO : बीच समंदर जहाज पर बीमार पड़ गया चीनी नाविक, भारतीय नेवी के 'Sea King' ने ऐसे किया रेस्क्यू
नई दिल्ली:

मुंबई अपतटीय क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल एक चीनी नाविक को भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिए एक मालवाहक जहाज से सुरक्षित निकाला गया. नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मरीज को हेलीकॉप्टर से हवाई परिसर ले जाया गया और उसके बाद आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

नौसेना ने कहा कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), मुंबई को मंगलवार को मुंबई से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किमी) दूर मालवाहक पोत ‘झोंग शान मेन' से एक आपात संदेश प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि संदेश में 51 वर्षीय चीनी नाविक के गंभीर रूप से घायल होने और काफी खून बहने की जानकारी दी गई तथा उसे तत्काल सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया गया.

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में भारतीय नौसेना के हवाई परिसर आईएनएस शिकरा से सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर एक सी-किंग हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया.

उन्होंने कहा, “करीब 83 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति की हवाओं और जहाज के भारी उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों तथा निरंतर डेक पर स्पष्ट क्षेत्र की अनुपलब्धता के बावजूद रोगी को जहाज के ‘ब्रिज विंग' से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया.” क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक पोत ‘सम्राट' को भी सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि एमआरसीसी (एमबीआई) द्वारा भारतीय नौसेना के साथ समन्वित संयुक्त अभियान के फलस्वरूप मरीज को समय पर सुरक्षित बाहर निकाला गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com