विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2018

वाराणसी : यदि समय पर एटीसी अलर्ट न करता तो टकरा जाते दो विमान

वाराणसी हवाईअड्डे पर एटीसी ने दो विमानों को रनवे पर टकराने से बचा लिया, स्पाइस जेट ने दो पायलटों को ड्यूटी से हटाया

वाराणसी : यदि समय पर एटीसी अलर्ट न करता तो टकरा जाते दो विमान
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: वाराणसी हवाईअड्डे के सतर्क एटीसी ने मंगलवार को दो विमानों को रनवे पर टकराने से बचा लिया. इसके बाद एक विमान कंपनी ने अपने दोनों पायलटों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है.

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी से हैदराबाद जा रहे विमान के दो पायलटों को कंपनी ने फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है. हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि घटना उस वक्त की है जब 178 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था.

यह भी पढ़ें : भीषण हादसा टला, हवा में काफी करीब आ गए दो विमान

एटीसी ने स्पाइस जेट के विमान को कहा था कि वह इंडिगो विमान के उड़ान भरने तक होल्डिंग प्वाइंट पर ही रहे.

VIDEO : दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा

हालांकि स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार , रनवे की ओर जाने के क्रम में विमान अनजाने में होल्डिंग प्वाइंट से आगे निकल गया. सूत्र ने बताया कि यह देखते हुए एटीसी ने तुरंत इंडिगो विमान को सूचित किया और उसने उड़ान टाल दी. इंडिगो ने बताया कि मामला डीजीसीए के पास चला गया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com