प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Constituency) एक बार फिर जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को एक लाख 52 हजार 513 वोट के अतर से मात दी. नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट जीत तो ली है, लेकिन उनकी जीत का अंतर काफी कम रह गया है. इससे पहले 2019 में उन्होंने सपा की शालिनी यादव को तीन लाख 59 हजार वोटच के अंतर से हाराया था.
मतगणना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक लाख 27 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. पीएम मोदी को अबतक चार लाख 68 हजार 545 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को तीन लाख 40 हजार 961 वोट मिले हैं. बसपा के अतहर जमाल लारी को 27 हजार 433 वोट अबतक मिले हैं.
क्रम संख्या | उम्मीदवार का नाम | पार्टी | |
1 | नरेंद्र मोदी | बीजेपी | |
2 | अजय राय | कांग्रेस | |
3 | अतहर जमाल लारी | बसपा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.प्रधानमंत्री मोदी 2014 और 2019 का चुनाव वाराणसी से जीत चुके हैं.इस बार उनके खिलाफ छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.इससे पहले 2014 के चुनाव में उनके खिलाफ 41 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.वहीं 2019 के चुनाव में 26 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में उन्हें चुनौती दी थी.इस बार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी प्रमुख हैं.
वाराणसी में कब हुआ था मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान कराया गया.वाराणसी में शाम 6 बजे तक 56.35 फीसदी मतदान हुआ था. अगर विधानसभा वार मतदान की बात करें तो शहर उत्तरी में 54.55 फीसदी, शहर दक्षिणी में 57.7 फीसदी, कैंट में 51.47 फीसदी, सेवापुरी में 60.93 फीसदी, रोहनिया में 58.77 फीसदी, शिवपुर में 63.53 फीसदी और अजगरा में 65.63 फीसदी मतदान हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी आए थे.नरेंद्र मोदी ने 2014 में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 72 हजार से अधिक वोटों के विशाल अंतर से हराया था.साल 2019 के चुनाव में उन्होंने जीत का अंतर बढाते हुए चार लाख 59 हजार कर दिया.इस बार उनके सामने सपा की शालिनी यादव थीं.यादव अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.साल 2019 और 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस की ओर से अजय राय ही खड़े थे.दोनों ही बार वो तीसरे स्थान पर रहे.एक बार फिर अजय राय नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव मैदान में हैं.
वाराणसी में पीएम मोदी को कौन दे रहा है टक्कर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू करने वाले अजय राय बीजेपी और सपा में भी रह चुके हैं.वो चार बार वाराणसी के कोलअसला और एक बार पिंडरा विधानसक्षा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.कोलअसला से वे तीन बार बीजेपी के टिकट और एक बार निर्दलीय और पिंडरा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे.राय इस समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
वहीं समाजवादी रूझान वाले अतहर जमाल लारी बसपा के उम्मीदवार हैं.उन्होंने अपना राजनीतिक करियर जनता पार्टी से शुरू किया था.वो वाराणसी में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कई दफा लड़ चुके हैं.लारी ने 1984 और 2004 का लोकसभा चुनाव भी वाराणसी से लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली. बसपा में आने से पहले वो जनता दल, अपना दल और कौमी एकता दल में रहे.वो मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं.वो वाराणसी में रहकर कपड़े के कारोबार से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढें: 46 दिन, 7 चरण : 642 मिलियन वोटर्स ने किसके सिर सजाया ताज, आज खुलेगा राज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं