विज्ञापन
5 minutes ago
नई दिल्ली:

ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान के आईएसएस से अलग होने के साथ शुभांशु शुक्ला और वाणिज्यिक एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी की वापसी यात्रा शुरू हो गई. पिछले 18 दिन से चारों अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर थे. ड्रैगन अंतरिक्ष यान आईएसएस से भारतीय समयानुसार शाम पौने पांच बजे अलग हुआ. शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिटसन, तथा मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू सहित एक्सिओम-4 के चालक दल ने 26 जून को आईएसएस से जुड़ने के बाद से लगभग 76 लाख मील की दूरी तय करते हुए पृथ्वी के चारों ओर लगभग 433 घंटे या 18 दिन में 288 परिक्रमाएं कीं. ड्रैगन के मंगलवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर कैलिफोर्निया तट पर उतरने की उम्मीद है. देश की दुनिया की तमाम लेटेस्ट जानकारी के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी के साथ-

LIVE: 

सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए कॉमेडियन समय रैना

 समय रैना और अन्य कॉमेडियंस व्यक्तिगत रूप से आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. न्यायमूर्ति सूर्यकांत की बेंच ने उन्हें क्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था. दरअसल उन पर विकलांग और दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों पर चुटकुले बनाने का आरोप है. 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हवा हुई साफ

दिल्ली एनसीआर में लगातार बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को एक तरफ गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी तरफ जहरीली हवा से भी उन्हें मुक्ति मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर एक्यूआई कई पहाड़ी इलाकों से भी बेहतर स्थिति में है. बीते कुछ दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने न सिर्फ तापमान को नीचे गिराया है बल्कि हवा की गुणवत्ता को भी बेहद बेहतर बना दिया है.

पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने छात्रा की मौत पर जताया दुख

ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर एफएम कॉलेज में आत्मदाह के बाद एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली छात्रा की मौत पर दुख जताया.

उदयपुर फाइल्स फिल्म: मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

उदयपुर फाइल्स फिल्म मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. ⁠फेयर ट्रायल की मांग की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले पर बुधवार को सुनवाई करेंगे. कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट से फिल्म निर्माता की रोक के खिलाफ याचिका के साथ उसकी याचिका पर भी सुनवाई करने का आग्रह किया है.

ओडिशा: छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने किया 'बंद' का आह्वान

बालासोर में छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने ओडिशा में 17 जुलाई को राज्यव्यापी 'बंद' का आह्वान किया है. यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने 12 जुलाई को आत्मदाह की कोशिश की. गंभीर स्थिति होने के कारण तीन दिन बाद छात्रा की मौत हो गई है. कांग्रेस ने छात्रा की मौत के बाद ओडिशा की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भक्त चरण दास और 8 राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस ने 8 अन्य राजनीतिक दलों के साथ 17 जुलाई को राज्यव्यापी 'बंद' का ऐलान किया.

सीएम फडणवीस ने किया टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन कर कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि कई वर्षों से जिसका इंतजार हम कर रहे थे, वो टेस्ला कार आज टेस्ला ने मुंबई से लॉन्च की है. भारतीय बाजार में उन्होंने मुंबई से अपनी शुरूआत करने की घोषणा की है. टेस्ला मुंबई में एक्स्पीरियंस सेंटर के साथ-साथ डिलीवरी की व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और सर्विसिंग की व्यवस्था ला रहा है. टेस्ला ने भी महाराष्ट्र और मुंबई को चुना. मुझे इस बात की भी खुशी है क्योंकि आज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में महाराष्ट्र लीडर बन चुका है.मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा.

Tesla Entry In India: भारत में टेस्ला की एंट्री, खुल गया पहला शोरूम

दुनिया की हाईटेक कारों में शुमार टेस्ला ने भारत में दस्तक दे दी है. टेस्ला ने आज मुंबई में अपना पहला कार शोरूम खोल दिया है.

एक्सिओम स्प्लैश डाउन की स्क्रीनिंग नहीं होगी

भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार एक्सिओम स्प्लैश डाउन की स्क्रीनिंग न करने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्हें परिसर में एक सेमिनार आयोजित करना है.

धरती पर वापसी का इंतजार कर रहा शुभांशु शुक्ला का परिवार

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर वापस लौट रहे शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में बैठा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पिता शम्भू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला ने एनडीटीवी से कहा कि जबसे शुभाशुभ अंतरिक्ष में गए हैं, तबसे उनकी जिंदगी बदल सी गई है. मां ने कहा कि गए पर खड़े होने पर लोग पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगते हैं. उन्हें डर तो नहीं लेकिन मन थोड़ा भावुक है. 

कांवड़ लेने तुम मत जाना- गाना गाने वाले टीचर को गिरफ्तार किया गया

यूपी के बरेली के बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज में प्रार्थना स्थल पर गीत गा रहे शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शिक्षक एक गीत के जरिये छात्रों को कांवड़ लेने न जाने की बात कह रहे हैं. इस गीत पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एतराज जताकर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.

सावन के पहले सोमवार को शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर कांवड़ियों का हंगामा

सावन के पहले सोमवार को कानपुर के शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर घाट पर जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि घाट पर भारी भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को लाठी चलानी पड़ी. इसी दौरान एक कांवड़िया युवक घायल हो गया, जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने शिवराजपुर थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

मुंबई : कोस्टल रोड पर हादसा, गर्भवती महिला कारोबारी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

मुंबई के कोस्टल रोड पर एक गर्भवती महिला कारोबारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. यह हादसा 13 जुलाई की रात करीब 10:50 बजे नॉर्थबाउंड टनल के गेट नंबर 08 के पास हुआ. इस मामले में मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

राजस्थान में बारिश का कहर, रेल से सड़क तक जनजीवन बेहाल, 6 जिलों में रेड अलर्ट, एक दर्जन से अधिक मौत

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. पाली, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर और अजमेर जैसे जिले बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. रेल और सड़क परिवहन ठप पड़ गया है. सैकड़ों गांव और कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं, और अब तक अलग-अलग हादसों में 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

हज यात्रिसों से केंद्रीय मंत्री ने की अपील

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हज के लिए सभी इच्छुक तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कृपया 31 जुलाई 2025 से पहले http://hajcommittee.gov.in पर या #HajSuvidhaApp के माध्यम से समय पर आवेदन करें.

ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या...ओडिशा की छात्रा की मौत पर राहुल का बीजेपी पर निशाना

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने सोमवार रात दम तोड़ दिया है. राहुल गांधी ने छात्रा की मौत के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में इंसाफ़ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई - लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया. जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी, अज्ञात ने भेजा मेल

  1. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी
  2. अज्ञात शख्स ने बीएसई को धमकी भरा इमेल भेजा 
  3. नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई सूचना
  4. बम स्क्वायड और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची
  5. जांच पड़ताल के बाद कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ

वे असाधारण एथलीट थे...फौजा सिंह की मौत पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने फौजा सिंह की मौत पर दुख जताया. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि फ़ौजा सिंह जी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर युवाओं को प्रेरित करने वाले असाधारण इंसान थे। वे अद्भुत दृढ़ संकल्प वाले एक असाधारण एथलीट थे, उनके निधन से बहुत दुःख हुआ, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं.

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी का एक्शन

तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति (डीए) के एक मामले में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता मुरलीधर राव के आवास सहित 10 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली.

राजस्थान में भारी बारिश के कारण नदिया उफान पर

राजस्थान में भारी बारिश के कारण नदियों उफान पर है, स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर है. जोधपुर और धौलपुर में बिजली का करंट लगने से भी मौतें हुई है.

लखनऊ में मां पर लगा अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में प्रेमी के साथ रह रही महिला ने अपनी बेटी की हत्या कर दी, उसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर हत्या की जानकारी दी. रोशनी खान ने बताया कि उसके पति ने उसकी बेटी को मार डाला है. लेकिन पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है महिला यहां अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी, रात को उसका पति आया था, दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद महिला ने बेटी की हत्या कर दी.

कांवड़ यात्रा की निगरानी अब ‘जटायू’ ड्रोन से!

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की निगरानी अब ‘जटायू’ ड्रोन से की जा रही है. मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने तैनात किया हाईटेक ‘जटायू’ ड्रोन तैनात कर रखा है. इस ड्रोन के ज़रिए यात्रा मार्ग पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

यमुना पुल एक महीने रहेगा बंद

औरैया इस समय यमुना नदी के पुल को औरैया जालौन मार्ग के लिए मुख्य मार्ग माना जाता था. वही इस पुल का बेरिंग खराब होने के कारण इस पुल पर डेढ़ साल से अधिक समय से बड़े वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद से इस पुल से जाने वाले बड़े वाहनों को 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जाना पड़ता था. वही छोटे वाहन केवल गुजर सकते थे. लेकिन अब औरैया एवं जालौन के अधिकारियों के बीच वार्ता की गई जिससे पुल की मरम्मत हो सके जिसको लेकर अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया.

यूपी के संभल में सड़क जाम करने को लेकर 25 अज्ञात कांवड़ियों पर केस दर्ज

यूपी के संभल में सड़क जाम करने को लेकर 25 अज्ञात कांवड़ियों पर केस दर्ज हुआ है. प्रदर्शन और हंगामे की घटना कल रात हुई थी. कांवड़ियों का आरोप है कि उनके डीजे को रोकने की कोशिश की गई थी.

बारिश में पलटी ई-रिक्शा को उठाया और घायलों की मदद, विधायक ने दिखाया मानवता का परिचय

बेगूसराय में भाजपा विधायक का बारिश में भीगते बीच सड़क पर एक्सीडेंट के बाद सड़क पर पलटे ई-रिक्शा को उठाते और घायलों को मदद करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि भीषण बारिश हो रही है, बारिश में एक ई रिक्शा बीच सड़क पर पलट गई है. जिसमें कई यात्री दब गए हैं. उसी समय उस रास्ते से गुजर रहे बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह ने अपने गाड़ी को रोका और खुद गाड़ी से उतरकर बारिश में भीगते हुए पलटी ई रिक्शा को अपने गार्ड के सहारे सीधा करवाया और फिर घायलों को वहां से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

जालौन में डॉक्टर की लापरवाही से 11 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत

जालौन में डॉक्टर की लापरवाही से 11 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हुई है. बीमार होने पर मासूम को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

मनोऱंजन बैंक के नाम पर 40 लाख की ठगी, स्पेशल स्टाफ ने 4 ठगों को दबोचा

दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में खुद को "मनी एक्सचेंजर" बताने वाले एक गिरोह ने एक व्यक्ति को 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया. आरोपियों ने नकली नोटों से भरा बैग पकड़ा दिया, जिन पर लिखा था  "Manoranjan Bank of India". दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच दिन के अंदर चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कांवड़ यात्रा : पीएम मोदी के जनपद के श्रद्धालु बागपत पहुंचे

विश्व शांति की मनोकामना के लिए हरिद्वार से कांवड़ यात्रा पर निकले पीएम मोदी के जनपद के श्रद्धालु बागपत पहुंचे हैं. जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के सीएम योगी और पीएम मोदी को शुक्रिया कहा.

बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ घायल हुआ. घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस मिला और बाइक भी. आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर हमला

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के परिवार का अमेरिका के आगे सरेंडर. नेहरु जी ने 1963 में हमारे उड़ीसा का चरबटिया एयरपोर्ट अमेरिका को दे दिया. ग़ुलामी और देश बेचने ,तोड़ने की मानसिकता ने हमें पाकिस्तान की तरह अमेरिका के सामने खड़ा कर दिया. यह काला अध्याय मन विचलित भी है,व्यथित भी.

विरार में 11 साल की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया

विरार पूर्व के फुलपाड़ा इलाके में 11 साल की एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता का पीछा कर रहे और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे आरोपी को स्थानीय निवासियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मुंबई एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, दोहा से आई भारतीय महिला गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई यूनिट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। ये कार्रवाई 14 जुलाई को दोहा से मुंबई आने वाली एक भारतीय महिला यात्री के खिलाफ की गई।

दिल्ली में जाम कम करने के लिए रिंग रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने पर विचार

दिल्ली के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर भीड़भाड़ कम करने के लिए, शहर सरकार 55 किलोमीटर लंबे इनर रिंग रोड पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है

कोलार डैम में डूबने से बांका के युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कोलार डैम में रविवार दोपहर को पिकनिक के दौरान नहाते समय डूबने से बिहार के बांका जिले के एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी प्रिंस सिंह राजपूत (22 वर्ष) के रूप में हुई है. वह भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था.

चीन आज के दिन दूसरी तिमाही के विकास के आंकड़े जारी करेगा

चीन मंगलवार यानि आज के दिन दूसरी तिमाही के विकास के आंकड़े जारी करेगा. विश्लेषकों का अनुमान है कि व्यापार युद्ध के दबावों के बावजूद, मजबूत निर्यात ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को गति दी है. चीन का नेतृत्व विकास को बनाए रखने के लिए कई मोर्चे पर मेहनत कर रहा है, यह चुनौती अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ अभियान से और कठिन हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com